पैरालंपिक में निषाद ने ऊंची कूद में जीता सिल्वर, विनोद कुमार ने चक्का फेंक में कांस्य
कुमार ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकार्ड बनाया और दूसरे स्थान पर रहे. अमेरिका के डलास वाइज को भी रजत पदक दिया गया क्योंकि उन्होंने और कुमार दोनों ने समान 2.06 मीटर की कूद लगाई थी.
तोक्योः भारत के निषाद कुमार ने इतवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक की पुरूषों की ऊंची कूद टी46 मुकाबले में एशियाई रिकार्ड के साथ रजत पदक जीता. कुमार ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकार्ड बनाया और दूसरे स्थान पर रहे. अमेरिका के डलास वाइज को भी रजत पदक दिया गया क्योंकि उन्होंने और कुमार दोनों ने समान 2.06 मीटर की कूद लगाई थी. एक अन्य अमेरिकी रोडरिक टाउनसेंड ने 2.15 मीटर की कूद के विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. यह भारत का तोक्यो पैरालंपिक में तीसरा पदक है. इससे पहले भाविनाबेन पटेल ने इतवार को महिलाओं की एकल टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा में रजत पदक जीता था. भारत के विनोद कुमार ने तोक्यो पैरालंपिक खेलों की चक्का फेंक एफ52 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है.
विनोद कुमार ने चक्का फेंक में कांस्य पदक जीता
भारत के विनोद कुमार ने तोक्यो पैरालंपिक खेलों की चक्का फेंक एफ52 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है. विनोद और निषाद के अलावा भारत के एक और खिलाड़ी रामपाल भी इस इंवेंट में हिस्सा ले रहे थे. वह पांचवें स्थान पर रहे. उन्होंने 1.94 मीटर की जंप लगाई जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
निषाद की सफलता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, “टोक्यो से एक और अच्छी खबर आई है. निषाद ने पुरुषों की ऊंची कूद टी47 कैटेगरी में रजत पदक अपने नाम किया है. वह अतुल्नीय योग्यता वाले बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. उन्हें बधाई.”
Zee Salaam Live Tv