जोहानिसबर्गः एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जोनस अभी  केन्या की यात्रा (Priyanka visits Kenya) पर हैं. वहां से उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक वीडियो साझा कर दुनियाभर के लोगों से खाद्य संकट (hunger crisi) का सामना कर रहे देश की मदद करने और इस काम में लगे यूनिसेफ के प्रयासों का समर्थन करने की अपील की है. गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा यूनीसेफ (UNICEF) की अभी सद्भावना दूत (UNICEF Goodwill Ambassador) हैं. प्रियंका ने सोमवार की रात सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इस अफ्रीकी मुल्क के बच्चे भूख से मर रहे हैं और इस मुश्किल हालात से निपटने के लिए फंड की जरूरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



केन्या में पड़ रहा जलवायू संकट का असर 
प्रियंका ने कहा, ‘‘बच्चे भूख से मर रहे हैं, और लाखों लोग भुखमरी की कगार पर हैं. यह जलवायु संकट का असर है, जो केन्या में हो रहा है, लेकिन उम्मीद अब भी बची हुई है और इसका समाधान भी मौजूद है.’’ अभिनेत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘आने वाले कुछ दिनों में यूनीसेफ द्वारा लोगों की जान बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को दिखाऊंगी, लेकिन इस अभूतपूर्व संकट से निपटने के लिए पैसे की सख्त जरूरत है. पैसे मिलेंगे तभी ये नेक काम जारी रहेंगे.’’ 

भूखमरी देख कर विचलित हो रहीं प्रियंका चोपड़ा 
प्रियंका ने कहा, ’’मां बनने के बाद इस विकट स्थिति का उनपर एक अलग ही असर हुआ है. प्रियंका और उनके गायक पति निक जोनस की एक बेटी है, जो इसी साल जनवरी में पैदा हुई थी. अभिनेत्री ने वीडियो में कहा, ‘‘मुझे आज अजीब-सी बेचैनी हो रही है. मेरा दिमाग एक वक्त में हजारों जगह घूम रहा है. मन विचलित हो रहा है. लॉस एंजिलिस से उड़ान भरने के बाद से ही मेरी यह हालत बनी हुई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यूनीसेफ के दल के साथ केन्या में हूं, ताकि भुखमरी के जमीनी स्तर पर संकट से रूबरू हो पाऊं. मुझे पता है कि यह मुश्किल काम है, लेकिन फिर भी मैं आपको इस यात्रा पर साथ रखना चाहती हूं.’’ 

भूख से मर रहे हैं इंसान और मवेशी 
यूनीसेफ की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, दुनियाभर में खाद्यानों की कीमतों में वृद्धि हो रही है. यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे इस जंग की वजह से हालात बद से बदतर हो रहे हैं. लगातार तीन सालों से कम बारिश होने की वजह से जिबूती, इथियोपिया, केन्या और सोमालिया में भीषण खाद्य संकट पैदा हो गया है. लोग भोजन और पानी की तलाश में अपना घर बार छोड़ने का मजबूर हो रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के मुताबिक, परिवार खाद्य आपूर्ति नहीं होने और महंगाई की वजह से भूखे मर रहे हैं, उनके मवेशी भी मर रहे हैं. लाखों बच्चे गंभीर कुपोषण के शिकार हो गए हैं, यह हमारी पीढ़ी का सबसे गंभीर खाद्य संकट है.’’ 


ऐसी खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in