लुधियानाः पंजाबी सिंगर और अदाकार एमी विर्क पर मुस्लिमों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का इल्जाम लगा है. जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने पंजाब सरकार से गायक ऐमी विर्क के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उन्होंने गायक पर इल्जाम लगाया है कि विर्क ने अपने गाने में इस्लाम के अखिरी पैगंबर मोहम्मद साहब (स.) की बेअदबी की है. नायब शाही इमाम ने कहा कि इस्लाम धर्म में अल्लाह की तरफ से आखिरी रसूल हजरत मुहम्मद सल्ललाहु अलैही वसलम को सबसे बड़ा दर्जा दिया गया है. वह अल्लाह के आखरी रसूल (नबी, Prophet) हैं. उनके खिलाफ किसी तरह की गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 


देखिए गाना:


मुसलमानों को आहत कर रहा है गाना 
नायब शाही इमाम ने कहा कि कल ही मालेरकोटला की एक मुसलमान बहन की जानिब से इस तरफ ध्यान दिलवाया गया और फिर वीडियो देखने पर यह बात यकीनी हो गई कि ऐमी विर्क ने इस्लामी शब्दों का इस्तेमाल अपनी तस्वीर के साथ करके रसूल की तौहीन की है. उन्होंने कहा कि दुनिया में जब कहीं भी रसूल का शब्द इस्तेमाल किया जाता है तो उसका मतलब यही होता है कि हजरत मुहम्मद रसुल्लाह का नाम लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐमी विर्क की फिल्म सुफना में गाया गया यह गीत और इसके शब्द दुनिया भर के मुसलमानों को आहत करते हैं. 


शिकायत पर कार्रवाई न होने पर विरोध-प्रदर्शन की चेतवानी 
नायब शाही इमाम ने बताया कि इस विषय में लुधियाना पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेज दी गई है. नायब शाही इमाम मौलाना उस्मान ने कहा की शिकायत पर कार्रवाई न होने की हालत में पंजाब भर के मुसलमानों की मीटिंग बुलाई जाएगी और हम इसका खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे. 


Zee Salaam Live Tv