Reham Khan on Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को नेशनल अकाउंटिब्लिटी ब्यूरो (NAB) ने गिरफ्तार कर लिया है. इमरान खान 7 मुकदमों में जमानत के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे थे. यहीं से उन्हें अलकादिर ट्रस्ट केस में NAB के हुक्म पर रेंजर्स की जानिब से गिरफ्तार कर लिया. इमरान खान और उनकी पत्नी पर बहरिया टाउन के मालिक मलिक रियाज से मिलीभगत कर अल-कदर ट्रस्ट यूनिवर्सिटी की जमीन लेने का आरोप लगाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में उनकी पार्टी के समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जगह-जगह आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इस बीच इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहाम खान (Reham Khan) का भी बयान सामने आ गया है. रेहाम खान ने ट्वीट किया और बगैर नाम लिए उन्होंने इमरान खान की गिरफ्तारी पर बोलते हुए कहा,"मैं एक खास फेमिली इवेंट में मसरूफ हूं. किसी भी कमेंट के लिए मौजूद नहीं हूं."



हालांकि गिरफ्तारी के कुछ घंटे गुजर जाने के बाद रेहाम ने खान गिरफ्तारी पर सीधे तौर अपनी राय रखी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,"अजीब बात है कि आज अचानक कितने पुराने दोस्त मुझे मिल गए." उन्होंने एक और ट्वीट में कहा,"यह खुशा का लम्हा नहीं बल्कि सोचने का लम्हा है. 2018 में जश्न मनाने वाले आज मातम कर रहे हैं. "


बता दें कि इमरान खान और रेहाम खान की शादी साल 2015 में हुई थी लेकिन उनकी शादी के बारे में किसी को नहीं पता था. एक साल से भी ज्यादा का अरसा गुजर जाने के बाद अक्टूबर 2015 में उन्होंने अपनी शादी की तस्दीक की. हालांकि तस्दीक के बाद दोनों कुछ महीने ही एक दूसरे के साथ रह पाए थे और फिर तलाक हो गया था. फिलहाल इमरान खान ने तीसरी शादी कर ली है. वहीं रेहाम खान ने तलाक के बाद हाल ही में निकाह किया है.


ZEE SALAAM LIVE TV