Russia Nuclear Attack on Ukraine: रूस-यूक्रेन युद्ध पिछले तीन सालों से चल रहा है. इस युद्ध में 1 लाख से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा यूक्रेन के सैनिक और नागरिक शामिल हैं. जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है, ये जंग और भी भयानक होती जा रही है. इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन को पहली बार रूस पर हमला करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने की इजाजत दी. जिसके बाद यूक्रेन ने रूस पर हमला किया है. यूक्रेन ने आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम से रूस पर हमला किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बदले की आग में जल रहा है रूस
वहीं, इस हमले के बाद रूस बदले की आग में जल रहा है. इसी दौरान रूस के व्लादिमीर पुतिन ने आज 19 नवंबर को  यूक्रेन के साथ चल रहे संघर्ष के बीच अपने परमाणु सिद्धांत में संशोधन को मंजूरी दे दी. यानी नई नीति इस बात का दायरा बढ़ाती है कि मास्को अब परमाणु हथियारों का उपयोग कर सकता है. रूस का यह फैसला अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के लिए स्पष्ट संदेश है कि अगर रूस पर ऐसी मिसाइलों से हमला किया गया जो अमेरिका और पश्चिमी देशों में निर्मित हैं, तो वह यूक्रेन के साथ-साथ अमेरिका और पश्चिमी देशों पर भी परमाणु हमला कर सकता है.


रूस ने क्या कहा?
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रूस के परमाणु सिद्धांत में बदलावों के बारे में कहा, "हमारे सिद्धांतों को मौजूदा हालात के अनुरूप लाना ज़रूरी था." उन्होंने इस अपडेट को एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बताया जिसका विदेशों में अध्ययन किया जाना चाहिए. रूस का यह ऐलान  ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका ने यूक्रेन को रूसी क्षेत्र को निशाना बनाकर लंबी दूरी की मिसाइल हमलों का इस्तेमाल करने की सीमित इजाजत दी है, खासकर तब जब पुतिन ने पश्चिम को चेतावनी दी थी कि कीव को मॉस्को के खिलाफ़ हमला करने में मदद न की जाए.


यूक्रेन पर होगा परमाणु हमला
पुतिन के अपडेटेड परमाणु सिद्धांत में क्या कहा गया है, अपडेटेड परमाणु नीति के मुताबिक, रूस एक गैर-परमाणु राज्य की आक्रामकता पर विचार करेगा, खासकर जब एक परमाणु शक्ति संपन्न राज्य द्वारा समर्थित हो, तो यह उसके खिलाफ एक समन्वित हमला होगा और उसी तरह से जवाबी कार्रवाई करेगा.


अब ड्रोन हमले के जवाब में चलेगा परमाणु?
इतना ही नहीं पुतिन द्वारा हस्ताक्षरित नए आदेश में ड्रोन हमलों सहित रूस पर किसी भी महत्वपूर्ण पारंपरिक हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में परमाणु हथियारों के उपयोग की भी इजाजत है. पेसकोव ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "परमाणु राज्य की भागीदारी के साथ एक गैर-परमाणु राज्य द्वारा आक्रमण को एक संयुक्त हमला माना जाता है.


पुतिन ने पहले ही दी थी चेतावनी
पुतिन ने पहले अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगियों को कड़ी चेतावनी जारी की थी, जिसमें उन्होंने आगाह किया था कि यूक्रेन को उन्नत पश्चिमी हथियारों के साथ रूसी क्षेत्र में गहराई तक हमला करने की इजाजत देने से तनाव बढ़ सकता है और रूस के साथ सीधा संघर्ष हो सकता है.