रमज़ान के दौरान 76 भाषाओं में 1 मिलियन कुरान की कॉपियां बांटेगा सऊदी अरब, MBS ने दिया हुक्म
Quran: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने निर्देश जारी किया है कि रमजान के दौरान 1 मिलियन यानी 10 लाख कुरान की कॉपियां लोगों में बांटी जाएं.
Quran: सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ ने रमज़ान के दौरान लोगों को मुफ्त में कुरान शरीफ बांटने का हुक्म दिया है. जानकारी के मुताबिक मोहम्मद बिन सलमान ने 76 से ज्यादा भाषाओं में पवित्र कुरान की दस लाख कापियां और इसके अर्थ के अनुवाद के वितरण को मंजूरी दी है. समाचार एजेंसी एसपीए के मुताबिक मदीना के राजा फहद कमलक्स के ज़रिए तैयार पवित्र कुरान के अनुवाद और इसके अर्थ वाली कापियां अलग-अलग साइज की होंगी.
इस्लामिक मामलों का मंत्रालय रमजान के दौरान 22 देशों में इस्लामी केंद्रों के माध्यम से कुरान की यह कापियां बांटेगा. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने 22 देशों में सऊदी दूतावासों से संपर्क किया है. पवित्र कुरान और इसके अनुवादित संस्करण सबसे सुरक्षित तरीके से दूतावासों को सौंपे जाएंगे. इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉ. अब्दुल लतीफ अल शेख, जो कुरान के प्रकाशन के लिए किंग फहद कॉम्प्लेक्स के प्रमुख भी हैं, ने कहा कि सऊदी अरब पवित्र कुरान और उसके संदेश को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है."
कुरान की अहमियत
बता दें कुरान पाक अल्लाह की सच्ची किताब है. सभी मुसलमानों के लिए इससे बड़ी कोई और किताब नहीं है. यह अल्लाह का अपने बंदों के लिए संदेश है, यह ईमान को बढ़ाता है और दिलों से ज़ंग को हटाता है. कुरान-पाक को पढ़ना सवाब (पुण्य) और बरकत व खुशहाली का काम बताया जाता है. लेकिन यह अफ़सोस की बात है कि हम में से ज्यादातर लोग पवित्र क़ुरान का पाठ करने से अनजान हैं. कुरान मजीद अल्लाह का कलाम है, उनकी आखिरी किताब और एक चमत्कार है. यह दुनिया में सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली किताब कही जाती है. मुसलमानों का मानना है कि कुरान एकमात्र ऐसी किताब है जो संपूर्ण मानवता के लिए विकास और मार्गदर्शन का स्रोत है.
ZEE SALAAM LIVE TV