Bangladesh: शहाबुद्दीन चुप्पू के बांग्लादेश के राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ़; इस दिन समाप्त होगा अब्दुल हामिद का कार्यकाल
Bangladesh Next President: पूर्व न्यायाधीश मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू के बांग्लादेश का अगला राष्ट्रपति बनने का रास्ता लगभग साफ़ हो गया है क्योंकि संसद में पूर्ण बहुमत रखने वाली अवामी लीग ने उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए नामज़द किया है.
Shahabuddin Chappu: पूर्व न्यायाधीश मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू के बांग्लादेश का अगला राष्ट्रपति बनने का रास्ता लगभग साफ़ हो गया है क्योंकि संसद में पूर्ण बहुमत रखने वाली अवामी लीग ने उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए नामज़द किया है. 74 साल के चुप्पू राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 24 अप्रैल को ख़त्म हो रहा है.स्वतंत्र वैधानिक निकाय के एक तर्जुमान ने कहा, 'चुप्पू का बांग्लादेश अवामी लीग द्वारा जमा किया गया नामांकन पत्र चुनाव आयोग (EC) को मिल गया है'. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन अब संसद सदस्यों द्वारा उनके सेलेक्शन के लिए तमाम प्रोसेस को पूरा करेगा.
22वें राष्ट्रपति के तौर पर लेंगे शपथ
इलेक्शन कमीशन के अफ़सरान और सियासी माहेरीन ने कहा कि बांग्लादेश के 22वें सद्र के तौर पर चुप्पू के शपथ लेने में अब सिर्फ़ औपचारिकता बाक़ी रह गई है क्योंकि पार्लियामेंट में आधिकारिक विपक्ष जाति पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए किसी को नामित करने का फैसला नहीं किया. संसद के बाहर अपोज़िशन, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) किसी को भी नामित नहीं कर सकती है क्योंकि इस साल दिसंबर में होने वाले इलेक्शन से पहले उसके सभी सात सांसदों ने सरकार मुख़ालिफ़ मुहिम के तहत दिसंबर 2022 में इस्तीफ़ा दे दिया था.
पहले भी कई ज़िम्मेदारियों को निभा चुके हैं
इस बीच, अवामी लीग के जनरल सेक्रेटरी ओबैदुल क़ादर ने मीडिया से कहा कि अवामी लीग संसदीय दल (एएलपीपी) ने पीएम शेख़ हसीना को राष्ट्रपति ओहदे के लिए उम्मीदवार नामित करने का काम सौंपा था और उन्होंने चुप्पू को राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया था. बता दें कि मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू की पैदाइश पश्चिमोत्तर पबना ज़िले में हुई थी. वे 1960 के दशक के आख़िर और 1970 के दशक की शुरुआत में अवामी लीग के छात्र और यूथ विंग के लीडर थे. इसके अलावा चप्पू ने 1971 के मुक्ति संग्राम में भी हिस्सा लिया था.
Watch Live TV