सिंध: पाकिस्तान की सिंध सरकार ने शदीद बीमार चल रहे दिग्गद कॉमेडियन उमर शरीफ (Umer Sharif) को अमेरिका ले जाने के लिए एक एयर एम्बुलेंस का इंतेजाम कर दिया है. कराची के एडमिनिस्ट्रेटर मुर्तजा वहाब ने यकीन दिहानी कराई है कि सरकार उमर शरीफ को वीजा दिलाने में मदद करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिया न्यूज के मुताबिक उमर शरीफ की पत्नी जरीन उमर शरीफ ने तस्दीक की है कि उमर शरीफ एयर एंबुलेंस से अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन जाएंगे. जियो न्यूज से बात करते हुए उमर शरीफ के बेटे जवाद ने कहा कि वह अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता के लिए अमेरिकी कांग्रेस महिला शीला जैक्सन की भी आभारी हैं.


बता दें कि अभिनेता उमर शरीफ पिछले कुछ समय से सख्त बीमार चल रहे हैं. उनके बेटे जवाद उमर के मुताबिक, उमर शरीफ दिल की बीमारी से पीड़ित हैं और उनका इलाज चल रहा है.


कल कराची में सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल और संघीय मंत्री फवाद चौधरी ने भी उमर शरीफ का दौरा किया और केंद्रीय सरकार ने उनके इलाज के लिए एक बोर्ड के गठन की घोषणा की.


ZEE SALAAM LIVE TV