Weird Wedding Customs: शादी से दो लोग एक बहुत ही मुबारक रिश्ते में बंध जाते हैं. इस रिश्ते को और भी मुबारक बनाने के लिए शादी से पहले और बाद में कई रस्में निभाई जाती हैं. दुल्हा-दुल्हन को शादी से पहले हल्दी लगाई जाती है फिर मेहंदी की रस्म की जाती है. हालांकि इन रस्मों के बारे में आप सभी जानते होंगे लेकिन कई जगह शादी से पहले ऐसी अजीबो-ग़रीब रस्में निभाई जाती हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. हम आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ रस्मों के बारे में.


शादी से पहले मुर्गे की चीरफाड़


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चाइना में एक जगह शादी तय करने से पहले एक बहुत ही अजीब रस्म निभाई जाती है. इस रस्म में मुर्गे को काटा जाता है और उसका लीवर अगर हेल्दी निकलता है तो ही शादी पक्की की जाती है. लीवर हेल्दी ना होने पर शादी तय नहीं होती और फिर दूसरे मुर्गे को ढूंढना पड़ता हैं.


Video: Rakhi Sawant ने हेमा मालिनी को दिया जवाब, कहा- जब मोदी जी चाय बेचते-बेचते PM बन सकते हैं तो मैं CM क्यों नहीं?


दूल्हा-दुल्हन पर पोत दी जाती है कालिख


स्कॉटलैंड के कुछ गांवों में दूल्हा दुल्हन पर पूरी तरह कालिख पोत दी जाती है और साथ ही उन्हें अजीबोगरीब चीजों से नहलाया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि उन्हें शादी के बाद किसी भी मुश्किल का सामना न करना पड़े.


यह भी देखें: डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर बने बेटी के पिता, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें


फेंके जाते हैं सड़े टमाटर


स्कॉटलैंड में एक और सबसे अनोखी रस्म है. इसमें दूल्हा दुल्हन को सड़े हुए टमाटर और मरी हुई मछलियां मारी जाती हैं. ऐसा करने से माना जाता है कि वे दोनों लाइफ में आने वाले मुश्किल हालातों का सामना कर पाएंगे.


शादी से पहले दुल्हन को रोना पड़ता है 1 घंटा


वैसे तो दुल्हन अपनी विदाई के वक्त ही रोती है लेकिन चाइना में एक जगह शादी के एक महीने पहले से दुल्हन को रोज़ एक घंटा रोना पड़ता है और दुल्हन के घरवालों को भी उसका साथ देना पड़ता है. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से दुल्हन की शादीशुदा ज़िदगी अच्छी गुज़रती है.


इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.