Kabul: अफगानिस्तान के हेरात शहर के मुख्य चौराहे पर तालिबान ने एक शव क्रेन से लटका दिया। एक चश्मदीद ने शनिवार को यह जानकारी दी है। इस तरह की हरकत तालिबान के अतीत के तौर तरीके की वापसी का संकेत देता है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाने वाले वजीर अहमद सिद्दिकी ने बताया कि चौराहे पर चार शव लाये गए, जिनमें तीन शव प्रदर्शित करने के लिए शहर के अन्य चौराहों पर ले जाये गये। उन्होने बताया कि तालिबान ने चौराहे पर ऐलान किया कि इन चारों को अपहरण के जुर्म में पकड़ा गया और इन्हे गोली मार दी गई।



अभी तक यह साफ़ नही हुआ कि ये चारों पुलिस के साथ गोलीबारी में मारे गये या फिर गिरफ्तारी के बार उनकी हत्या कर दी गयी। वैसे तालिबान की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आयी है। काबुल पर 15 अगस्त को तालिबान के काबिज होने एवं पूरे देश को नियंत्रण में लेने के बाद से अफगान और पूरी दुनिया यह देख रही है कि, क्या वे एक बार फिर 1990 के दशक के कठोर शासन को लागू करेगा। तालिबानी भले ही वीडियो एवं मोबाइल फोन जैसे बदलाव को अपना रहा हों लेकिन उसके नेताओं में अब भी कट्टरपंथ एवं रूढिवादी वैश्विक दृष्टिकोण भरा पड़ा है।


देखें वीडियो



Zee Salaam TV