Plane Crash in Tanzania: तंजानिया में रविवार को एक यात्री विमान विक्टोरिया झील में क्रैश हो गया. यह प्लेन तब क्रैश हुआ जब वह लैंडिग कर रहा था. बताया जाता है कि विमान में कई लोग सवार थे. हादसे के बाद बचाव काम शुरू किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि प्रिशीजन एयरलाइंस का जहाज जब बुकोबा एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था उसी वक्त विमान से पायलट का नियंत्रण हट गया और प्लेन एयरपोर्ट के पास तालाब में जा गिरा. हादसे के फौरन बाद ही इंतजामिया ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. हादसे में किसी के मरने की खबर नहीं है. हादसे के वक्त पानी बरस रहा था औत तेज हवाएं चल रही थीं.


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा होगा बहाल! सीतारमण ने बताई वजह


तंजानिया ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (TBC) के मुताबिक हादसे में 15 लोगों को बचाया गया है. जहाज में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी नहीं मिली है.


बुकोबा हवाई अड्ढा अफ्रीका की सबसे बड़ी झील विक्टोरिया झील के किनारे पर मौजूद है. हादसे के बाद राहत और बचाव काम शुरू किया गया. लोगों को बचाने के लिए हर मुम्मकिन कोशिश की जा रही है. प्रीसीजन एयर तंजानिया की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन है.


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.