तालिबान का खौफः काबुल हवाई अड्डे पर रौंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO, उड़ते विमान पर लटक रही है भीड़
लोग हवाई पट्टी पर इधर से उधर दौड़ रहे हैं और विमानों में सवार होने के लिए धक्का-मुक्की हो रही है. टेक ऑफ़ होते विमान पर लोग लटक रहे हैं.
काबुलः तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हवाई अड्डे पर अफरा तफरी का माहौल है, हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है जो जल्द से जल्द मुल्क छोड़ने को बेचैन है. लोग हवाई पट्टी पर इधर से उधर दौड़ रहे हैं और विमानों में सवार होने के लिए धक्का-मुक्की हो रही है. टेक आॅफ होते विमान पर लोग लटक रहे हैं. विमान की हालत यूपी-बिहार राज्यों के किसी लोक ट्रेन से भी खतरनाक दिख रही है. विमान पर लटके कई यात्रियों की गिरकर मौत भी हो चुकी है. हवाई अड्डे की अफरातफरी पर काबू पाने के लिए अमेरिकी सैनिकों ने चेतावनी स्वरूप हवा में गोलियां भी चलाई, जिसमें तीन लोगों की मौत भी हो गई. काबुल में तनावपूर्ण हालात हंै और ज्यादातर लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. तालिबान ने प्रमुख चैराहों पर अपने लड़ाकों को तैनात कर दिया है. लूटपाट की छिटपुट खबरें भी आ रही हैं. सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आ रहे हैं और तालिबान के लड़ाके शहर के एक मुख्य चैराहे पर वाहनों की तलाशी लेते देखा जा सकते हैं. तालिबान ने हजारों कैदियों को रिहा कर दिया है और लोगों को अराजकता का डर सता रहा है. लोगों को तालिबान के क्रूर शासन के फिर से लौटने की आशंका सता रही है.
लोग हर हाल में विमान में सवार होने को बेचैन
बड़ी संख्या में लोग काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जमा हो गए हैं. हालांकि अफगानिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार हवाई अड्डे के असैनिक हिस्से को अगली सूचना तक के लिए बंद कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो में देखा जा सकता है कि हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं. एक वीडियो में भीड़ को एक विमान में सवार होने की कोशिश में सीढ़ी पर चढ़ते देखा जा सकता है. एक अन्य वीडियो में, सैकड़ों लोगों को अमेरिकी वायु सेना के एक परिवहन विमान के साथ दौड़ते हुए देखा जा सकता है.
भीड़ को तितर-बितर केरने के लिए चलानी पड़ी गोलियां
मसूमा ताजिक (22) के मुताबिक हवाई अड्डे की हालत दहशत भरी है, लेकिन उसे उम्मीद है कि लोगों को सुरक्षित निकालने वाले किसी उड़ान में वह भी सवार हो पाएगी. मसूमा ने कहा कि वह छह घंटे से हवाई अड्डे पर इंतजार कर रही है और इस दौरान उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी, जहां पुरुषों और महिलाओं की भीड़ एक विमान में सवार होने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने कहा कि जब लोगों ने दीवारों को तोड़ दिया, अमेरिकी सैनिकों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गैस का छिड़काव किया और हवा में गोलियां चलाईं.
हवाईअड्डे पर फैली अव्यवस्था
शफी आरिफी ने इतवार को उज्बेकिस्तान की यात्रा के लिए टिकट लिया था लेकिन वह अपने विमान में सवार नहीं हो सकी क्योंकि विमान उन लोगों से भर गया था जो दौड़ कर टर्मिनल पर पहुंच गए थे. वहां कोई पुलिस कर्मी या हवाई अड्डा कर्मचारी नहीं था. आरिफी ने वहां की बदहाल स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि खड़े होने की भी जगह नहीं है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. एक महिला के बेहोश होने और विमान से उतारे जाने के बाद आरिफी घर वापस चली गई.
सभी देश अपने राजनयिकों और नागरिकों को निकाल रहे हैं बाहर
अमेरिकी दूतावास को खाली कराने के साथ ही अमेरिकी ध्वज को उतार लिया गया है. राजनयिकों को हवाई अड्डे पर स्थानांतरित कर दिया गया है. अन्य पश्चिमी देशों ने भी अपने दूतावास बंद कर दिए हैं और कर्मचारियों और नागरिकों को बाहर निकाल रहे हैं. अफगान नागरिक सीमाओं को पैदल ही पार कर देश से बाहर जाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि उन सीमाओं पर अब तालिबान का नियंत्रण है. तालिबान ने जिस तेजी के साथ अफगानिस्तान पर कब्जा किया है, उससे अमेरिकी अधिकारी हैरतजदह हैं.
Zee Salaam Live Tv