फेमस टिकटॉक स्टार की स्काईडाइविंग के दौरान हुई मौत, लास्ट टाइम पर नहीं खुला पैराशूट
तान्या परदाज़ी 27 अगस्त को सोलो डाइविंग करने निकली थीं लेकिन वह इस बात से बेख़बर थी उनकी ये शौक उनकी आखिरी इच्छा के तौर पर साबित हो जाएगा. पैराशूट में कुछ कमी होने के कारण वह वक़्त पर नहीं खुल पाया और वह लंबी ऊंचाई से सीधा ज़मीन पर जा गिरीं.
इंटरनेट सेंसेशन और टिकटॉरस्टार तान्या परदाजी महज़ 21 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गईं. तान्या की मौत की ख़बर से उनके फैंस सदमे में हैं. तान्या एक टिकटॉक स्टार हैं. इनके टिक टॉक प्रॉफाइल पर 2 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर तान्या परदाजी की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है. तान्या को 1 लाख से भी ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं. तान्या मिस कनाडा के सेमीफाइनल भी पहुंच चुकी हैं. इतना ही नहीं तान्या कनाडा की ब्यूटी क्वीन भी थीं.
दर्दनाक हादसे से हुई मौत
आपको बता दें कि तान्या को स्काइडाइविंग की बहुत शौकीन थी. इसलिए वह 27 अगस्त को सोलो डाइविंग करने निकली थीं लेकिन वह इस बात से बेख़बर थी उनकी ये शौक उनकी आखिरी इच्छा के तौर पर साबित हो जाएगा. ख़बर है कि तान्या के पैराशूट में कुछ कमी होने के कारण वह वक़्त पर नहीं खुल पाया और वह लंबी ऊंचाई से सीधा ज़मीन पर जा गिरीं. इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पकाल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दर्दनाक मौत को सुनकर हर कोई सहम गया है.
तान्या की आखिरी पोस्ट
आपको बता दें कि तान्या परदाजी ने अपने टिक टॉक प्रोफाइल पर आखिरी वीडियो 22 अगस्त के दिन शेयर की थी. जिसमें वह एक पज़ल सुलझाती नज़र आई थीं. तान्या टिक टॉक पर अक्सर साइंस, एलियंस, और कला के इतिहास से जुड़ी वीडियोज़ पोस्ट किया करती थी. जिससे मालूम होता है कि वह इन सब्जेक्टस की शौकीन थीं. तान्या टोरंटो यूनिवर्सिटी में Philosophy की छात्रा थीं उनके अचानक और दर्दनाक मौत से यूनिवर्सिटी में मायूसी छा गई. जिसके बाद यूनिवर्सिटी में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है.
इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.