Trump Warn Indian: अमेरिका के नए चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को वॉर्निंग दी है, ट्रंप ने कहा है कि अगर भारत अमेरिकी चीजों पर हाई टैरिफ लगाना जारी रखता है तो वह भारत पर भी ज्यादा टैरिफ लगाएंगे. सोमवार को अपने मार-ए-लागो रिपोर्ट में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने भारत की टैरिफ प्रथाओं की आलोचना की, खास तौर पर उन्होंने कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स के बारे में जिक्र किया जिनपर 100 फीसद टैरिफ लगता है.


अमेरिकी ने भारत की टैरिफ पॉलिसी की आलोचना की


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि उनका प्रशासन 'जैसे को तैसा' वाला दृष्टिकोण अपनाएगा, उन्होंने कहा,"अगर वे हम पर कर लगाते हैं, तो हम भी उन पर उतना ही कर लगाएंगे." ट्रम्प की यह टिप्पणी चीन, मैक्सिको और कनाडा सहित अहम अमेरिकी साझेदारों के साथ व्यापार संबंधों पर व्यापक बातचीत के हिस्से के तौर पर आई है. 


साइकिल का किया जिक्र


उन्होंने कहा,"अगर भारत हमसे 100 फीसद टैरिफ लेता है, तो क्या हम इसके लिए उनसे कुछ भी शुल्क नहीं लेंगे? आप जानते हैं, वे हमें साइकिल भेजते हैं, और हम उन्हें साइकिल भेजते हैं. वे हमसे 100 और 200 शुल्क लेते हैं. भारत बहुत अधिक शुल्क लेता है."


भारत के साथ इस देश का भी नाम


ट्रंप ने कहा, "भारत बहुत अधिक शुल्क लेता है. ब्राजील भी बहुत अधिक शुल्क लेता है. अगर वे हमसे शुल्क लेना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन हम भी उनसे वही शुल्क लेंगे." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि व्यापार में निष्पक्षता उनके आर्थिक एजेंडे की कुंजी है. 


कनाडा चीन और मैक्सिको का भी किया जिक्र


उनकी यह टिप्पणी एक पत्रकार के जरिए संभावित व्यापार समझौतों, खास तौर पर चीन के साथ, के बारे में पूछे गए गए सवाल के जवाब में थी, जिसकी उन्होंने अनुचित व्यापार प्रथाओं के लिए बार-बार आलोचना की है. व्यापार पर ट्रंप की सख्त बयानबाजी सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं थी. उन्होंने चीन, मैक्सिको और कनाडा के साथ चल रहे व्यापार विवादों को भी संबोधित किया, जिससे यह साफ हो गया कि पारस्परिक टैरिफ उनके प्रशासन की आर्थिक नीतियों का आधार होगा.