UK:आपने अक्सर ऐसी कहानियां ज़रूर सुनी और पढ़ीं होंगी कि खुदाई के दौरान किसी के घर से ख़ज़ाना मिल गया और वो व्यक्ति रातोरात करोड़पति बन गया. लेकिन आज हम आपको हक़ीकत में एक ऐसा वाक़्या बता रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल ब्रिटेन के एक दंपत्ति को अपने घर की मरम्मत कराने के दौरान सोने के सिक्कों का एक भंडार मिला. इस कपल को किचन की मरम्मत के दौरान 264 सोने के सिक्के मिले. पुराने ज़माने के मिले सिक्कों की क़ीमत  2.3 करोड़ है. जिस घर में ये सिक्के मिले है उस में ये लोग तक़रीबन 10 साल से रह रहे हैं. दरअसल इस घर में रहने वाले जोड़े को किचन की मरम्मत के दौरान ये ख़ज़ाना मिला. बाद में पता चला कि ये सोने के सिक्के  400 साल से ज़्यादा पुराने हैं. अब ये दंपत्ति सिक्कों को नीलामी के ज़रिए बेचने का सोच रहा हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भारत में भी मिल चुके हैं कई मामले


पुराना ख़ज़ाना मिलने के कई मामले भारत में भी सामने आ चुके है. हाल ही में मध्य प्रदेश के धार में  एक पुराने घर का मलबा उठाने के दौरान मज़दूरों को कथित तौर पर तकरीबन 60 लाख के 86 सोने के सिक्के मिले थे. मज़दूरों ने पुलिस को बिना बताए सोने के सिक्कों को आपस में तक़सीम कर लिया. बाद में मज़दूरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस सिलसिले में पुलिस ने बताया कि ये सिक्के पुरातात्विक महत्व के भी हो सकते हैं. यूपी के कानपुर देहात में मिट्टी के टीले की खुदाई के दौरान एक घड़े से ख़ज़ाना मिलने का मामला सामने आ चुका है.  पुलिस ने जेसीबी ड्राइवर और मज़दूरों से 72 सिक्के बरामद किए थे जिन्हें पुलिस ने पुरातत्व विभाग को सौंप दिया था.


ख़ज़ाना मिलने के एक और मामले में उन्नाव में दिनेश कुमार दीक्षित का नाम भी शामिल है. जब वो पक्का मकान बनाने के लिए अपने कच्चे घर को गिरवा रहे थे तो खुदाई के दौरान वहां एक मटका मिला. फावड़ा लगने के बाद मटका टूट गया और जब मटके को देखा तो सब हैरान रह गए. मटका चांदी के सिक्कों से भरा हुआ था. वहीं 2021 में तेलंगाना के जनगांव जिले के एक गांव की एक जमीन की खुदाई के दौरान सोने का ख़ज़ाना मिलने से हड़कंप मच गया था. हैदराबाद के रहने वाले और इस ज़मीन के मालिक को खुदाई के दौरान एक बर्तन में सोने और चांदी के बेशकीमती ज़ेवरात मिले. इसके बाद उन्होने पुलिस और अफसरान को इसकी जानकारी दी. इस ख़ज़ाने में सोने और चांदी के गहने शामिल थे.