उमर शरीफ की हालत बेहद नाजुक, VIDEO देखकर होगा अफसोस, PM से की यह भावुक अपील
उमर की पत्नी जरीन ने देश के प्रधानमंत्री से अपील करते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए अमेरिका भेजने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि वो अब व्हीलचेयर पर निर्भर हो चुके हैं
नई दिल्ली: दुनियाभर में दिग्गज कॉमेडियन्स में शुमार किए जाने वाले पाकिस्तानी स्टैंडअप कॉमेडियन उमर शरीफ (Umer Sharif) की हालत बेहद नाजुक हो चुकी है. एक जानकारी के मुताबिक पिछले साल ही उनके दिल की बाईपास सर्जरी हुई थी और इसके बाद से ही उनकी सेहत में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है. बताया जा रहा है कि वो कराची के एक अस्पताल में दाखिल हैं.
उमर की पत्नी जरीन ने देश के प्रधानमंत्री से अपील करते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए अमेरिका भेजने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि वो अब व्हीलचेयर पर निर्भर हो चुके हैं और उन्हें जल्द से जल्द अमेरिका में चिकित्सा की जरूरत है. अगर वो अमेरिका नहीं जा पाते हैं तो उन्हें ओपन हार्ट सर्जरी करवाना पड़ेगा जो कि उनकी जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.'
दिलेर मेहदी ने की इमरान खान से अपील
भारतीय दिग्गज गुलूकारों में शुमार किए जाने वाले दिलेर मेहदी ने भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील करते हुए एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने इमरान खान से मुखातिब होते हुए कहा कि आप की एक आवाज पर उमर शरीफ आपके साथ जुड़ गए थे. आज उन्हें आपकी जरूरत है. बहैसियत प्रधानमंत्री आपके हाथ में बहुत ताकत है. इस से पहले भी एक फनकार अमानुल्लाह साहब गुजर गए और अब आप उमर शरीफ की तबीयत खराब है.
उमर शरीफ का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
बता दें कि हाल ही में उमर शरीफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जाने-माने कॉमेडियन कह रहे हैं कि डॉक्टरों ने कहा है कि मुझे बेहतर इलाज के लिए विदेश जाना चाहिए, डॉक्टरों के मुताबिक मैं अमेरिका में बेहतर इलाज करा सकता हूं. एक निजी टीवी चैनल पर एक शो में बोलते हुए उमर शरीफ ने कहा कि मेरे भाग्य में लिखा था कि मैंने शौकत खानम अस्पताल के लिए इमरान खान की मदद की अपने वीडियो पैगाम में उन्होंने इमरान खान को संबोधित करते हुए कहा, "मैं उमर शरीफ, मिस्टर प्रधानमंत्री इमरान खान को संबोधित कर रहा हूं. जब भी आपने कुछ किया है तो आपने मुझे फोन किया है. मैंने आपकी बात सुनी है. इसलिए मुझे यकीन है कि आप भी मेरी आवाज का जवाब देंगे.
ZEE SALAAM LIVE TV