बर्लिन में फुटपाथ पर चढ़ाई अनियंत्रित कार; एक की मौत आठ घायल
इस बीच अभिनेता जॉन बैरोमैन ने बर्लिन कार दुर्घटना की एक तस्वीर और वीडियो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर साझा की है.
बर्लिनः जर्मनी की राजधानी बर्लिन में बुधवार को एक अनियंत्रित कार चालक ने पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम एक शख्स की मौत हो गई और आठ दीगर लोग जख्मी हो गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. बर्लिन अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता स्टीफन साल्ज़वेडेल ने हताहतों के आंकड़े दिए हैं, लेकिन वह तत्काल ज्यादा जानकारी मुहैया नहीं करा सके.
बर्लिन पुलिस के प्रवक्ता मार्टिन डैम्स ने कहा कि यह घटना बर्लिन के पश्चिमी हिस्से में कुर्फुएरस्टेंडम मार्ग पर हुई. उन्होंने बताया कि संदिग्ध वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है. डैम्स ने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि यह घटना दुर्घटनावश हुई या वाहन चालक ने वाहन को जानबूझकर भीड़ से टकरा दिया.
इस बीच अभिनेता जॉन बैरोमैन ने बर्लिन कार दुर्घटना की एक तस्वीर और वीडियो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर साझा की है. दुघटना के वक्त वह वहीं मौजूद थे. उन्होंने कहा है कि कार चालक ने फूटपाथ पर चल रहे लोगों पर कार चढ़ा दी इसके बाद एक स्टोर रूम में कार को घुसा दिया.
Zee Salaam