China News: चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) का एक सप्ताह से जारी महासम्मेलन (कांग्रेस) शनिवार को समाप्त हो गया. इसमें पार्टी की केंद्रीय समिति के चुनाव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग को और अधिकार देने के लिए अपने संविधान में बदलाव सहित कई प्रस्तावों को पारित किया गया.


370 वरिष्ठ नेता होंगे शामिल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्र की अध्यक्षता राष्ट्रपति चिनफिंग ने की जिनके नाम को रविवार को तीसरे कार्यकाल के लिए प्रस्तावित किए जाने की उम्मीद है. नवनिर्वाचित केंद्रीय समिति में लगभग 370 वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. शीर्ष नेताओं की केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को राजनीतिक ब्यूरो (पॉलिटिकल ब्यूरो) के चुनाव के लिए होगी.


यह भी पढ़ें: UK PM Election: यूके पीएम की दौड़ में 93 कंजरवेटिव सांसदों के साथ ऋषि सुनक सबसे आगे


तीसरे कार्यकाल के लिए प्रस्ताव


राजनीतिक ब्यूरो शक्तिशाली स्थायी समिति का चुनाव करेगी जिसमें सात सदस्य होते हैं. पार्टी प्रक्रिया के तहत स्थायी समिति पार्टी महासचिव का चुनाव करेगी. चिनफिंग 2012 से ही पार्टी के महासचिव हैं और उम्मीद की जा रही है कि नयी स्थायी समिति उनके तीसरे कार्यकाल के लिए प्रस्ताव पेश करेगी. 


माओत्से की राह पर शी


चिनफिंग इस साल सीपीसी प्रमुख और राष्ट्रपति के तौर पर अपना 10 साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. पार्टी संस्थापक माओत्से तुंग के बाद वह पहले चीनी नेता होंगे जो सत्ता में तीसरे कार्यकाल तक कायम रहेंगे. माओत्से तुंग ने लगभग तीन दशक तक शासन किया था. पर्यवेक्षकों का कहना है कि नया कार्यकाल मिलने का अभिप्राय चिनफिंग का भी माओ की तरह जीवनपर्यंत सत्ता में बने रहना हो सकता है. चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद चिनफिंग नयी स्थायी समिति के साथ रविवार को मीडिया से बातचीत करेंगे.


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.