new movie rockey rani ki prem kahani review Ranveer alia celebrate success
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Aug 02, 2023, 13:22 PM IST | Source: Zee News
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी हाल ही में रिलीज हुई है. जिसके काफी अच्छे रिव्यू सामने आ रही है. करन जौहर की इस फिल्म में फिल्म जगत के कई जाने-माने और हिट चेहरे एक साथ नजर आ रहे हैं.