top 5 best yoga asanas for pain in spinal cord neck for good health video ngmp
Zee News Jun 14, 2021, 19:58 PM IST,
नई दिल्लीः आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और काम के दबाव के चलते लोगों को रीढ़ की हड्डी में दर्द व अन्य समस्या पैदा हो रही है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे 5 योगासन के बारे में बता रहे हैं, जिनका घर पर अभ्यास करके आप रीढ़ की हड्डी, गर्दन में दर्द व जकड़न की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन लाभदायक योगासन के बारे में-