Deshhit: Angry Mob attacks Nankana Sahib Gurdwara in Pakistan

Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Jan 03, 2020, 20:56 PM IST | Source: Zee News

Pakistan में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे. Pakistan की Imran Sarkar की पूरी दुनिया में इसी मसले पर थू-थू हो रही है. Pakistan के Nankana Sahib Gurdwara के बाहर की भीड़ ने शुक्रवार को पत्थरबाज़ी की. Sikh समुदाय के खिलाफ नारेबाजी की और धमकी दी. घटना का एक video viral हो रहा है. Video में एक प्रदर्शनकारी युवक कहता है कि हम यहां सिखों को नहीं रहने देंगे और इसका नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा कर देंगे. #ZeeNews #Deshhit #NankanaSahibGurdwara #Pakistan

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link