DNA: Assembly elections मे, national issues की हार
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Dec 23, 2019, 23:24 PM IST | Source: Zee News
Jharkhand Mukti Morcha, Congress और RJD alliance ने Monday को 81 सीटों वाली Jharkhand assembly में majority का आंकड़ा पार कर लिया और Bharatiya Janata Party (BJP) को हराकर सरकार बनाने की तैयारी में है। जनजातीय राज्य में BJP party के आक्रामक अभियान के बावजूद, नवीनतम रुझानों के अनुसार, JMM के नेतृत्व वाला alliance या तो जीत गया या 47 सीट पर आगे चल रहा था। BJP ने 14 सीटें जीतीं और 11 सीटों पर आगे रही।
#DNA #DNAAnalysis #ZeeNews