Lok Sabha Election 2024: Who will win the Lok Sabha seats of Phase 5? , BJP Congress TMC | INDIA | NDA
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: May 23, 2024, 12:18 PM IST | Source: Zee News
Low Voting in Lok Sabha Election 2024 Phase 5: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण (Phase 5) में कम मतदान (Low Voter Turnout) देखने को मिला. जो कि राजनीतिक दलों (Political Party) के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है. क्योंकि पिछले चुनावों (Elections) को देखा जाए तो जब-जब वोटर-टर्नाउट (Low Voter Turnout) कम रहा है BJP को घाटे का सौदा करना पड़ा है. अब देखना होगा कि इस बार की कम वोटिंग BJP को कितना नुकसान (Loss) पहुंचाती है.