Modi government came to India this year
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Aug 14, 2022, 23:40 PM IST | Source: Zee News
साल 2014.. लोकसभा आम चुनाव में चौंकाने वाले रिजल्ट देखने को मिले.. जहां UPA 2 यानी कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार चारों खाने चित हो गई, जबकि गुजरात मॉडल और हिन्दुत्व की पैरोकार बीजेपी ने जादुई आंकड़ा छुआ.. रिजल्ट के बाद किंतु-परंतु की संभावनाएं खत्म थीं और वजह भी साफ थी.. नरेंद्र मोदी देश के नए प्रधानमंत्री बने