UP-Meerut मे, 400 लाइसे,सी हथियार के renewal पर रोक

Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Dec 25, 2019, 16:00 PM IST | Source: Zee News

Citizenship (Amendment) Act के विरोध में Uttar Pradesh के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन किए गए थे. इन प्रदर्शनों में करीब 18 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. वहीं, अब इस मामले में police-प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि Lisari Gate इलाके के 400 शस्त्र लाइसेंस के renewal पर रोक लगी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link