Pakistan का नापाक प्लान फिर से बेनकाब हो गया जहां वो अपने यहां की लड़कियों के जरिए भारतीय सेना के जवान को हनी ट्रैप में फंसा रहा था. पाकिस्तानी विषकन्या का ये प्लान जैसे ही IB और ATS को मिला, बगैर पल गंवाए भारतीय सेना के जवान को गिरफ्तार कर लिया जो हनी ट्रैप में फंसता चला जा रहा था.