Deshhit: Big bang! Pakistan will be divided into pieces again.. Balochistan after Bangladesh
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Jul 31, 2023, 21:14 PM IST | Source: Zee News
सीमा हैदर के पाकिस्तान में बलोचिस्तान पर बवाल शुरु हो गया है.. पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आई हैं..जिसे देख-सुनकर पाकिस्तान में बलोचिस्तान के टूटने का डर फैल गया है.. इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर जैसे शहरों में चर्चा है कि जल्द ही 1971 का रिपीट टेलीकास्ट होगा..और जैसे बांग्लादेश अलग राष्ट्र बन गया सेम टू सेम वैसे ही बलोचिस्तान बन जाएगा.