DNA: Child labor is on the rise in MCD`s `workspace`
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Jun 29, 2023, 23:16 PM IST | Source: Zee News
Child Labour in New Delhi Landfill: राजधानी दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को सुप्रीम कोर्ट शर्म के पहाड़ भी कह चुका है. शर्म के ये पहाड़...बाल कल्याणकारी योजनाओं का गला घोंट रहे हैं । दिल्ली में कूड़े के ये पहाड़ बाल मजदूरी का गढ़ बन चुके हैं । अगर किसी को भारत में बाल मजदूरी के विषय पर कोई शोध करना हो तो दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों पर चला जाए जहां छोटे-छोटे बच्चे...कंधे पर स्कूल बैग के बजाय कबाड़ बीनने वाले बोरे..कंधों पर लादे मिल जाएंगे.