PM Modi Rajasthan LIVE Modi`s propaganda war in the battle of Rajasthan
Written By
Yashwant Bhaskar
| Last Updated: Nov 19, 2023, 14:56 PM IST | Source: Zee News Rajasthan Election 2023: आज पीएम मोदी राजस्थान में झुंजनू के दौरे पर हैं. वहीं इस बीच उन्होंने किसानों को लेकर बात की है. मोदी ने कहा है कि कांग्रेस ने कभी बाजरा और मोटे अनाज के महत्व को कभी नहीं समझा है. लेकिन अगर राजस्थान में भाजपा आएगी तो श्री अन को सम्मान मिलेगा। मोदी ने ये भी कहा की भाजपा जो कहती है वो करती है.