Rahul Gandhi will destroy opposition just like Congress - Acharya Pramod Krishnam
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Aug 10, 2024, 12:28 PM IST | Source: Zee News
नेहरू के दौर से लेकर अब तक इतना बेहुदा, वाहियात, बचना मुश्किल नहीं देखा। ये कहते हैं आचार्य रामकृष्ण राम का। ये भी कहा है, प्रोफेसर कम्युनिस्ट राहुल गांधी की तरह। क्योंकि अर्थशास्त्री ने राहुल गांधी को अपना नेता मान लिया है। राहुल गांधी की तरह अब नामांकन भी खत्म हो जाएगा. देश के लोगो के बीच जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा के नाम पर जानकारी चाहिए। प्रोफेसर राम कृष्णम ने ये मूल्य निर्धारण लगाए हैं। लेकिन भारत के पास पीएम मोदी के रूप में मजबूत नेतृत्व है, नामांकन के यह मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। आचार्य कृष्णम ने यह भी कहा, कि वह सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे।