Aadhar card : मोबाइल से कैसे लिंक करें अपना आधार कार्ड, जानें क्या है पूरा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1989651

Aadhar card : मोबाइल से कैसे लिंक करें अपना आधार कार्ड, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

Aadhar card :  अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना चाहते हैं, तो आपको UIDAI टोल फ्री नंबर 14546 पर डायल करना होगा. इसके बाद आपको भारतीय या एनआरआई में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा और 1 दबाकर अपनी सहमति देनी होगी कि आप अपने नए नंबर को आधार से लिंक करना चाहते हैं.

Aadhar card : मोबाइल से कैसे लिंक करें अपना आधार कार्ड, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

Aadhar Card Number: आधार कार्ड हमारे लिए बहुत अहम है, क्योंकि इससे हम अपनी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं और बहुत से अन्य काम कर सकते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारा आधार नंबर हमारे मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए. अगर आपका पुराना नंबर आधार से लिंक है और आपने नया नंबर लिंक नहीं किया है, तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. आप बहुत ही आसानी से नए नंबर को आधार से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से लिंक कर सकते हैं.

अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना चाहते हैं, तो आपको UIDAI टोल फ्री नंबर 14546 पर डायल करना होगा. इसके बाद आपको भारतीय या एनआरआई में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा और 1 दबाकर अपनी सहमति देनी होगी कि आप अपने नए नंबर को आधार से लिंक करना चाहते हैं. फिर आपसे आपका आधार नंबर पूछा जाएगा, जिसे आपको एंटर करना होगा. फिर 1 दबाकर इसकी पुष्टि करें और फिर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आपको अपने नंबर पर एंटर करना होगा. इसके बाद आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा.

आप अगर ऑफलाइन तरीके से लिंक करवाना चाहते हैं, तो आपको आधार सेंटर जाना होगा. वहां जाकर आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसे भरकर आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी साथ लेकर जमा करना होगा. फॉर्म जमा करने के लिए आपको 50 रुपए की फीस देनी होगी और फिर आपको एक स्लिप मिलेगी जिसमें आपका नंबर आधार से लिंक होने की पुष्टि होगी. इसके बाद जब आपका नंबर आधार से लिंक हो जाएगा, आप अपने नंबर पर OTP प्राप्त करके ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए-  Home Loan: होम लोन लेने से पहले आपको इन बातों का रखना चाहिए ध्यान, नहीं तो होगा भारी नुकसान

 

Trending news