कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: हरियाणा के 45 खिलाड़ी पहुंचे लंदन, इनसे है मेडल की उम्मीद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1277742

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: हरियाणा के 45 खिलाड़ी पहुंचे लंदन, इनसे है मेडल की उम्मीद

 CWG 2022: आज रात 11 बजकर 30 मिनट में बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज हो जाएगा. भारत की तरफ से पीवी सिंधु को ध्वजवाहक बनाया गया है. इस आयोजन में देश के 215 एथलीट 15 खेलों में पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: हरियाणा के 45 खिलाड़ी पहुंचे लंदन, इनसे है मेडल की उम्मीद

Birmingham CWG 2022: आज से बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज हो जाएगा. भारतीय समय के अनुसार उद्घाटन समारोह रात 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. ओपनिंग सेरिमनी में पीवी सिंधु को भारत का ध्वजवाहक बनाया गया है. CWG में विश्व के 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा एथलीट 20 अलग-अलग खेल स्पर्धाओं में पदक के लिए मैदान पर उतरेंगे. यह आयोजन 8 अगस्त तक चलेगा. 

भारत के 200 से ज्यादा एथलीट होंगे शामिल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के 215 एथलीट शामिल होंगे, जो 15 खेलों में पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम 18वीं बार खेलेगी, तो वहीं पिछले 5 बार के आयोजन में भारत मेडल टैली में टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में सफल रही है. इस बार भी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, बजरंग पूनिया, मुक्केबाज लवलीन बोर्गोहेन, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू सहित कई एथलीटों से पदक की उम्मीद है.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में जीते थे सबसे ज्यादा गोल्ड
भारतीय टीम CWG 2022 में 18वीं बार खेलेगी, जिसमें अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन साल 2010 में रहा.  दिल्ली में आयोजित  CWG में भारतीय एथलिटों ने 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज मेडस जीते थे. 

नीरज चोपड़ा के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो जाने की वजह से भारत को एक झटका जरूर लगा है लेकिन इसके बाद भी कई खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है. 

एथलेटिक्स में
CWG में भारत ने 72 सालों में महज 28 पदक ही जीते हैं, इस बार दुती चंद, हिमा दास सहित कई अन्य खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है. 

कुश्ती में
कुश्ती में रवि कुमार दहिया, बजरंग पूनिया, दीपक पुनिया, विनेश फोगट, साक्षी मलिक और 2021 एशियाई चैंपियनशिप की गोल्ड मेडल विजेता दिव्या काकरान से मेडल की उम्मीद है. 

बॉक्सिंग में 
बॉक्सिंग में निकहत जरीन, अमित पंघाल, लवलीना बोरगोहेन, संजीत कुमार, शिवा थापा और मोहम्मद हुसामुद्दीन से पदक की उम्मीद है. 

वेटलिफ्टिंग में
वेटलिफ्टिंग में ओलिंपिक सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू, बिंद्यारानी देवी और गुरुराजा पुजारी से पदक की उम्मीद है. 

बैडमिंटन में 
बैडमिंटन में दो बार की ओलिंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, सात्विक रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी से पदक की उम्मीद है. 

Trending news