Railway Update: Diwali और Chhath पर चलेगी दो पूजा स्पेशल ट्रेनें, होगा फेस्टिव सीजन में सफर आसान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1385381

Railway Update: Diwali और Chhath पर चलेगी दो पूजा स्पेशल ट्रेनें, होगा फेस्टिव सीजन में सफर आसान

Special Train: त्योहारों पर ट्रेनों  में बढ़ती भिड़ को देखते हुए दिल्ली रेवले विभाग ने दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. 

Railway Update: Diwali और Chhath पर चलेगी दो पूजा स्पेशल ट्रेनें, होगा फेस्टिव सीजन में सफर आसान

Festival Special Train: त्योहारों में ट्रोनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.  जिससे कि दीवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर लोगों को आने-जाने में आसानी हो सके. पहली ट्रेन नई दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल और दूसरी ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल है. नोर्थ इस्टर्न रेलवे के CPRO के मुताबिक इन ट्रोनों में बुकिंग शुरू हो चुकी है.

नई दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल
04012/04011 की नंबर ट्रेन नई दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 17 अक्टूबर से 10 नंवबर तक चलेगी. यह ट्रेन हर सोमवार और गुरुवार को चलाई जाएगी. जबकि बिहार के दरभंगा से इन ट्रेन को एक दिन बाद चलाया जाएगा मतलब बिहार में 18 अक्टूबर से 11 नंवबर तक हर मंगलवार और शुक्रवार चलेगी. 

ट्रेन टाइमिंग
नई दिल्ली- शाम 7.25 
मुरादाबाद- रात 10.38
बरेली-रात 12.03
18 अक्टूबर, लखनऊ- सुबह 3.40
गोरखपुर- सुबह 9.15
नरकटियागंज- दिन 12.5
रक्सौल- दिन 12.55 
सीतामढ़ी- दिन 2.35 
दरभंगा- शाम 4 बजे पहुंचेगी

वहीं दरभंगा से वापस ये ट्रेन शाम 6 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 4.40 पर दिल्ली वापस आ जाएगी. 

आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 
04048/04047 की नंबर ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल दिल्ली के आनंग विहार से 20 अक्टूबर से चलेगी.

ट्रेन टाइमिंग
आनन्द विहार- दिन 12.00
मुरादाबाद- दिन 3.35
चन्दौसी- शाम 5.25 
लखनऊ- रात 11.15  
21 अक्टूबर, गोरखपुर- सुबह 4.45 
छपरा- सुबह 7.45
हाजीपुर-सुबह 9.20 
मुजफ्फरपुर- सुबह 10.25 बजे पहुंचेगी

वहीं मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन वापस में दिन के 1 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10.10 दिल्ली वापस पहुंच जाएगी. 

Trending news