Mahila Samman Yojana 2024: महिलाओं को कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ, कब से होगी शुरू, इन 6 सवालों से दूर होगा कंफ्यूजन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2141293

Mahila Samman Yojana 2024: महिलाओं को कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ, कब से होगी शुरू, इन 6 सवालों से दूर होगा कंफ्यूजन

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana 2024: लोकसभा चुनवा और महिला दिवस पर दिल्ली सरकार ने दिल्ली की महिलाओं को बड़ी सौगात दे दी है. सरकार ने 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये की राशि देने का ऐलान किया है. इससे पहले सरकार ने महिलाओं के लिए DTC बसों में यात्रा को फ्री किया हुआ है.

Mahila Samman Yojana 2024: महिलाओं को कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ, कब से होगी शुरू, इन 6 सवालों से दूर होगा कंफ्यूजन

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana 2024: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने 4 मार्च को आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का 10वां बजट पेश कर चुकी हैं. बीते सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये का बजट दिल्ली की जनता के लिए पेश किया जा चुका है. बजट में दिल्ली की कई अलग-अलग योजना के लिए बजट पास किया गया है. बजट में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा 16396 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. तो वहीं, दिल्ली की महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' (Mahila Samman Yojana) की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की राशि दी जाएगी.

कैसे मिलेगा महिलाओं को इस योजना का लाभ

बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली की महिलाओं के लिए DTC बसों में यात्रा को फ्री किया हुआ है. आतिशी ने अपने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार राम राज्य के आदर्शों से प्रेरित है. सरकार ने 2024-25 से महिलाओं के कल्याण और सशक्तीकरण को 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के लिए 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. तो चलिए जानते हैं कि दिल्ली की महिलाएं इस योजना का लाभ कैसे उठा सकती हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi Budget 2024 Highlights: बड़ा भाई बन CM केजरीवाल ने महिलाओं के लिए की ये बड़ी घोषणा

ये 6 सवाल दूर करेंगे कंफ्यूजन

पहला सवाल: किन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ?

'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत 18 साल और उससे अधिक आयु की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये मिलेंगे.

दूसरा सवाल: योजना का लाभ उठाने के लिए योग्यता?

'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत महिला का दिल्ली का मतदाता होना जरूरी है. दिल्ली की उन्हीं महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगी, जिनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल होगा.

तीसरा सवाल: क्या? सरकारी नौकरी करने वाली महिला को इस योजना का मिलेगा लाभ

'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' तहत सरकारी नौकरी करने वाली महिला इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती है.

चौथा सवाल: क्या? विधवा या बुजुर्ग महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ

'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' तहत किसी भी तरह की सरकारी पेंशन का लाभ उठा रही महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलने वाला है, क्योंकि दिल्ली सरकार द्वारा पहले से विधवा और बुजुर्ग पेंशन इन्हें मिल रही है.

पांचवा सवाल: क्या? इनकम टैक्स देने वाली महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ

'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत आयकर देने वाली महिलाएं भी इस योजना के पात्र नहीं होंगी.

छठा सवाल: योजना का लाभ उठाने के लिए क्या है नियम?

'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को एक फॉर्म फरना होगा. इसी के साथ यह भी जानकारी देनी होगी की आप सरकारी कर्मचारी, इनकम टैक्सपेयर और किसी भी तरह की सरकारी पेंशन स्कीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके साथ आपको आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड और बैंक डिटेल से जुड़ी जानकारी देनी होगी.

इस दिन से लागू होगी योजना?

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की तरफ से किसी भी तरह की कोई जानकारी प्राप्त तो नहीं हुई है, लेकिन इस साल इस योजना को सरकार लागू कर सकती है. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद दिल्ली सरकार इस योजना को दिल्ली की महिलाओं के लिए लागू कर सकती है. इसका मतलब दिल्ली की महिलाएं कुछ ही दिनों में इस योजना का लाभ उठा सकती है. इसी के साथ योजना को लेकर किसी भी तरह के नियम और शर्तें को जारी नहीं किया गया है. लेकिन, योजना के तहत महिलाओं के खाते में यह राशि सीधा आने वाली है.

Trending news