यमुना नगर में Congress और BSP ने बिगाड़ा BJP का गणित, दोनों ने झटके 9 वार्ड
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1460697

यमुना नगर में Congress और BSP ने बिगाड़ा BJP का गणित, दोनों ने झटके 9 वार्ड

बहुजन समाज पार्टी के 4 उम्मीदवार और कांग्रेस के 5 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर पार्टी का परचम फहराया. इसके अलावा आम आदमी पार्टी और इनेलो व निर्दलीय के खाते में एक-एक सीट गई. 

 चुनाव जीतने के बाद खुशी मनाती कांग्रेस प्रत्याशी

कुलवंत सिंह/ यमुनानगर : हरियाणा में सभी 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए गए. जिला यमुनानगर में बीएसपी और कांग्रेस ने मिलकर बीजेपी का गणित बिगाड़ दिया है. 18 वार्डों वाली जिला परिषद में बीजेपी के मात्र 6 उम्मीदवार ही जीत पाए.

वहीं बहुजन समाज पार्टी के 4 उम्मीदवार और कांग्रेस के 5 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर पार्टी का परचम फहराया. इसके अलावा आम आदमी पार्टी और इनेलो व निर्दलीय के खाते में एक-एक सीट गई. 

यमुनानगर जिला सचिवालय में सभी विजयी पार्षदों को जिला प्रशासन ने जीत का सर्टिफिकेट दिया. इस अवसर पर यमुनानगर के उपायुक्त राहुल हुड्डा ने सभी विजई पार्षदों को जीत की बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की कि वह अपने इलाके की विकास के लिए कार्य करेंगे. इसके अलावा सरकार की स्कीमों के लाभ की जानकारी लेकर उसका इस्तेमाल उन्हें फायदा पहुंचाने में मदद करेंगे. 

Trending news