CM शिवराज का कमलनाथ पर निशाना, बोले- पहले मेरे 3 सवालों के जबाव दें मध्य प्रदेश PCC चीफ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh420948

CM शिवराज का कमलनाथ पर निशाना, बोले- पहले मेरे 3 सवालों के जबाव दें मध्य प्रदेश PCC चीफ

'कमलनाथ बुजुर्ग हो चुके हैं. वह केवल भोपाल में अपने कार्यालय में बैठकर प्रेसनोट जारी कर सवाल कर रहे हैं.'

कांग्रेस ने शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दिया था - सीएम शिवराज

नई दिल्लीः मप्र के मुंख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के 10 प्रश्नों को लेकर उन पर पलटवार किया है. सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उनसे तीन प्रश्न करते हुए कहा कि पहले कमलनाथ मेरे तीन प्रश्नों के उत्तर दें उसके बाद में उनके 10 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तैयार हूं. सीएम शिवराज ने आगे कहा कि 'कमलनाथ बुजुर्ग हो चुके हैं. वह केवल भोपाल में अपने कार्यालय में बैठकर प्रेस नोट जारी कर सवाल कर रहे हैं. हमारी तरह बाहर निकलिए. जनता से मिलेए और बाहर आकर सवाल करिए. हम जनता को हिसाब दे रहे हैं हमने क्या किया. हम जनता को जबाव दे रहे हैं. अब आप बाहर निकलकर जनता को हिसाब दीजिए.'

कमलनाथ जब परिवहन भूतल मंत्री थे तो सारे राष्ट्रीय राजमार्ग का कबाड़ा क्यों हो गया
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि 'हम जनता को हिसाब दे रहे हैं कि हमने क्या किया. मैं कमलनाथ से तीन सवाल करा हूं. वह उसका जबाव दें. भाजपा सरकार ने डेढ़ लाख किलोमीटर की सड़क बनवाई, कांग्रेस सरकार ने क्यों नहीं बनाई ? कमलनाथ जब परिवहन भूतल मंत्री थे तो सारे राष्ट्रीय राजमार्ग का कबाड़ा क्यों हो गया ? सड़कों पर इतने गड्ढे थे कि लोग पुल पर धान बोने निकल गए थे. उस पर ध्यान क्यों नहीं गया उनका.'

एमबीईबी का चेयरमेन वो होता था जो कमलनाथ चाहते थे
कमलनाथ से मैं सवाल करता हूं. कमलनाथ पहला सड़कों का जबाव दें और दूसरा बिजली के मामले में जबाव दें. कांग्रेस की सरकार में एमबीईबी का चेयरमेन वो होता था जो कमलनाथ चाहते थे. सीएम शिवराज ने आगे कहा कि "कांग्रेस सरकार में बिजली 24 घंटे में से केवल 2 से 3 घंटे ही आती थी. वहीं हमने सिंचाई के मामले में साढे सात लाख हैक्टेयर से सिंचाई का रकबा 40 लाख हैक्टेयर कर दिया पहले कमलनाथ इसका जवाब दें."

दो-तीन दिन में संविलियन को अमलीजामा पहनाया जाएगा
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि 'कांग्रेस ने शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दिया था. शिक्षक की जगह गुरुजी बनाकर 500 वेतन दे रहे थे और उन्हें कर्मी बना दिया. हमने व्यवस्था को सुधारा कर्मी कल्चर को सुधारा. शिक्षाकर्मी को अध्यापक बनाया. संविलियन की सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है. दो-तीन दिन में संविलियन को अमलीजामा पहनाया जाएगा.' बता दें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रथ पर सवार होकर रोड शो के जरिए खरगोन की जनता से आर्शीवाद मांगने निकले थे.

Trending news