Lok Sabha Chunav: कौन हैं "पीएम मोदी जिंदाबाद" के नारे लगाने वाली कांग्रेस MLA, सात बार के दिग्गज नेता को हराया था चुनाव
Advertisement

Lok Sabha Chunav: कौन हैं "पीएम मोदी जिंदाबाद" के नारे लगाने वाली कांग्रेस MLA, सात बार के दिग्गज नेता को हराया था चुनाव

Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश के बालाघाट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो मोदीजी जिंदाबाद के नारे लगा रही है. लोकसभा चुनाव से पहले उनके इस अंदाज की चर्चा हो रही है.

Lok Sabha Chunav: कौन हैं "पीएम मोदी जिंदाबाद" के नारे लगाने वाली कांग्रेस MLA, सात बार के दिग्गज नेता को हराया था चुनाव

Lok Sabha Chunav: बैतूल। देश में लोकसभा चुनाव होना है. अब किसी भी समय तारीखों का ऐलान हो सकता है. इससे पहले सरकार ट्रांसफर और लोगों को खुश करने में लगी है. इस बीच कई नेता दलबदल भी कर रहे हैं. इसी दौरान मध्य प्रदेश के बालाघाट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें मोदीजी जिंदाबाद के नारे लगा रही हैं. अब चुनावों से पहले उनके वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

सब के साथ बोलीं- पीएम मोदी जिंदाबाद
मौका था बालाघाट से इतवारी लोकल ट्रेन को रवाना करने का. उद्घाटन के इस मौके पर सांसद ढाल सिंह बिसेन और कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे भी पहुंची थी. जब सभी लोगों ने पीएम मोदी के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए तो कांग्रेस विधायक भी पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगीं. अब बालाघाट से कांग्रेस की महिला विधायक अनुभा मुंजारे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो देखें: कांग्रेस की महिला विधायक ने लगाए PM मोदी जिंदाबाद के नारे, Video हो रहा वायरल

गौरी शंकर बिसेन से था मुकाबला
बालाघाट से अनुभा मुंजारे ने बीजेपी के कद्दावर नेता गौरी शंकर बिसेन को हराया था. बिसेन को 2023 के लोकसभा चुनावों में 79575 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे को 108770 वोट मिले थे. इसी सीट पर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया था, लेकिन बेटी की सेहत सही न होने के कारण गौरीशंकर बिसेन खुद मैदान में उतरे थे. मतगणना में बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने पहले चरण से ही बढ़त बनाए रखी थी जो यह बढ़त अंतिम दौर तक जारी रख उन्होंने गौरी शंकर बिसेन को हराया था.

बदले मार्ग से परिचालन
बड़े लंबे समय से इतवारी-बालाघाट मेमू स्पेशल ट्रेन को लेकर मांग हो रही थी. इसे बालाघाट से सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन ने हरी झंडी दिखाकर आज रवाना किया है. बालाघाट से नागपुर को सीधी रेल सेवा को वाया गोंदिया परिचालन में समस्या के कारण बंद रखा गया था. अब इसे वारासिवनी-कटंगी-तिरोड़ी-तुमसर मार्ग से प्रारंभ किया गया है. इस दौरान रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य और भाजपा नेता उपस्थित रहे.

Trending news