मध्य प्रदेश: अवैध खनन में उपयोग किए जा रहे 3 वाहन सीज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh448830

मध्य प्रदेश: अवैध खनन में उपयोग किए जा रहे 3 वाहन सीज

वाहन मालिक व चालकों के खिलाफ मध्य प्रदेश गौण खनिज संशोधित नियम के तहत कार्रवाई की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपालः मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में अवैध खनन में लगे तीन वाहनों को जिला प्रशासन ने सीज कर लिया है. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार को तीन वाहनों को जांच के लिए रोका गया और उनके कागजात की जांच की गई. यह वाहन बगैर रॉयल्टी के खनन में संलिप्त थे और इनमें रेत भरी हुई थी. ये सभी वाहन बुधवार को एक सामान्य जांच के दौरान पकड़े गए हैं.

अवैध खनन पर सरकार सख्त, रेत माफियाओं के हौंसले होंगे पस्त

तीनों वाहनों को सीज करने के आदेश
जिलाधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने तीनों वाहनों को सीज करने के आदेश दिए. वाहन मालिक व चालकों के खिलाफ मध्य प्रदेश गौण खनिज संशोधित नियम के तहत कार्रवाई की गई है. जिलाधिकारी पिथोड़े ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मध्य प्रदेशः डिप्टी रेंजर की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

काफी समय से गश्त दे रही थी पुलिस
बता दें पुलिस को इस इलाके में अवैध रेत खनन की खबर मिली थी. जिसके बाद से पुलिस लगातार इस इलाके पर गश्ती दे रही थी और हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस ने इन तीनों वाहनों को सीज किया है. बता दें प्रदेश में सीहोर के अलावा ऐसे कई इलाके हैं जहां अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. वहीं मुरैना में अवैध रेत खनन कारोबारियों द्वारा डिप्टी रेंजर की हत्या का भी मामला सामने आया था. (इनपुटः आईएएनएस से भी)

Trending news