देश के साथ ही प्रदेश में भी लगातार रेप की घटनाएं हो रही हैं. बच्चियों के साथ रेप के बाद आए कानून के बाद भी लोगों में डर नहीं आया है.
Trending Photos
भोपाल: देश के साथ ही प्रदेश में भी लगातार रेप की घटनाएं हो रही हैं. बच्चियों के साथ रेप के बाद आए कानून के बाद भी लोगों में डर नहीं आया है. रिश्तों को तारतार कर देने वाला ऐसा ही एक मामला भोपाल में देखने को मिला जहां एक पांचवी क्लास में पढ़ने वाली मासूम से फूफा ने रेप किया. खबर के मुताबिक मासूम के फूफा के अलावा एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट और एक 12 साल के लड़के ने भी उसके साथ रेप किया है.
बाग सेवनिया थाना क्षेत्र की इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. खबर के मुताबिक चाइल्ड लाइन ने पुलिस को इसकी सूचनादी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
MP: आदिवासी बालिका से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को मिली फांसी की सजा
बच्ची के साथ ये तीनों आरोपी पिछले एक साल से शोषण कर रहे हैं. मासूम लड़की के माता पिता की मौत के बाद से फूफा के घर में रह रही थी. प्रदेश में बच्चियों के साथ शोषण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.