उज्जैन जिले की बडनगर तहसील से मानवता को शर्मशार कर देने का मामला सामने आया हे जहा डेढ़ साल की बच्ची के साथ छेत्र में रहने वाले युवक ने बलत्कार करने की कोशिश की | माँ के आने पर आरोपी छत कूदकर फरार हो गया | बडनगर थाना पुलिस के एएसआई सत्येंद्र चौधरी ने बताया शाहजीलालपुरा स्थित जुमा मस्जिद के सामने स्थित घर की छत पर शुक्रवार रात 11 बजे मां चार साल के बेटे व डेढ़ साल की बेटी को सुलाकर खाना बनाने नीचे कमरे में आई थी। थोड़ी ही देर में बेटी के रोने की आवाज सुन मां छत पर पहुंची तो देखा बच्ची निर्वस्त्र थी और चेतन पिता सत्यनारायण निवासी कुम्हारसेरी उससे दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था बच्ची की माँ ने जेसे शोर मचाया तो आरोपित बच्ची और उसकी माँ को जान से मरने की धमकी देकर छत कूदकर फरार हो गया घटना से गुस्साए लोगो ने बडनगर थाने का घेराव कर दिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया हे बताया जाता हे की कुछ दिन पूर्व ही आरोपित चेतन बलत्कार के मामले में जमानत पर छुट कर आया था