MP की बची 3 सीटों पर कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी, ग्वालियर, मुरैना और खंडवा से किसे मिला टिकट?
Advertisement

MP की बची 3 सीटों पर कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी, ग्वालियर, मुरैना और खंडवा से किसे मिला टिकट?

MP Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद शनिवार को कांग्रेस ने बची हुई 3 सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. ग्वालियर, मुरैना और खंडवा सीट पर उम्मीदवार उतारे गए हैं. अब मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है.

MP की बची 3 सीटों पर कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी, ग्वालियर, मुरैना और खंडवा से किसे मिला टिकट?

Lok Sabha Election: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की बची हुई 3 लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.  मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को टिकट दिया गया है. ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को मैदान में उतारा गया है, जबकि खंडवा से नरेंद्र पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है. खण्डवा से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को टिकट नहीं दिया गया है.

कांग्रेस ने अब मध्य प्रदेश की सभी 28 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं, बाकी एक सीट पर इंडिया गठबंधन के खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने मीरा यादव को प्रत्याशी बनाया, लेकिन एक दिन पहले उनका नामांकन फॉर्म रिजेक्ट हो गया. फिलहाल मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है. इधर, भाजपा पहले ही राज्य की 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है. 

 ग्वालियर में दिलचस्प हुआ मुकाबला
ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को टिकट दिया है. पाठक पहली बार 2018 ग्वालियर दक्षिण सीट से चुनाव में पहलीबार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह को हराया था. हालांकि, 2023 में हुए विधानसभा चुनाव प्रवीण पाठक को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें पूर्व प्रतिद्वंदी नारायण सिंह कुशवाह ने हराया था. इधर, भाजपा ने ग्वालियर से पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह को टिकट दिया है. इस हिसाब से दोनों ही प्रत्याशी पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. लिहाजा यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है. 

 कौन हैं नरेंद्र पटेल?
नरेंद्र पटेल को राजनीति विरासत में मिली हैं, लेकिन वे युवा अवस्था से ही कांग्रेस के लिए सक्रिय राजनीति करते आ रहे हैं. वे जिला युवक कांग्रेस में महामंत्री रहे, जिला कांग्रेस के महामंत्री का पद भी (2006-2012) उन्होंने हासिल किया, इसके अलावा वे 9 साल (2013-2021) तक सनावद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे. बता दें कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि शुरू से कांग्रेस संगठन में काफी मजबूत रही है. इधर, भाजपा ने खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल को मैदान में उतारा है. 

मुरैना में मुकाबला हुआ तगड़ा
मुरैना में कांग्रेस ने सत्यपाल सिंह सिकरवार को उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. सत्यपाल यानी नीटू सिकरवार पहले मुरैना की सुमावली विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक रह चुके हैं. बाद में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इधर, भाजपा ने मुरैना लोकसभा सीट से पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर टिकट दिया है. मुरैना में राजपूत और सामान्य वर्ग के वोटरों की अच्छी खासी संख्या है. ऐसे में इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है.

सभी सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी

 




लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
मुरैना शिवमंगल सिंह तोमर सत्पाल सिंह सिकरवार
भिंड (अजा) संध्या राय फूल सिंह बरैया
ग्वालियर भारतसिंह कुशवाह प्रवीण पाठक
गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया राव यादवेन्द्र सिंह
सागर लता वानखेड़े गुड्डू राजा बुंदेला
टीकमगढ़ (अजा) वीरेंद्र कुमार खटीक पंकज अहिरवार
दमोह राहुल लोधी तरवर लोधी
खजुराहो विष्णुदत्त शर्मा -
सतना गणेश सिंह सिद्धार्थ कुशवाहा
रीवा जनार्दन मिश्रा नीलम अभय मिश्रा
सीधी डॉ. राजेश मिश्रा कमलेश्वर पटेल
शहडोल (अजजा) हिमाद्री सिंह फुन्देलाल मार्को
जबलपुर आशीष दुबे दिनेश यादव
मण्डला (अ.ज.जा.) फग्गन सिंह कुलस्ते ओंकार सिंह मरकाम
बालाघाट भारती पारधी सम्राट सारस्वत
छिन्दवाड़ा विवेक साहू बंटी नकुल नाथ
होशंगाबाद दर्शनसिंह चौधरी संजय शर्मा
विदिशा शिवराज सिंह चौहान भानू प्रताप शर्मा
भोपाल आलोक शर्मा अरुण श्रीवास्तव
राजगढ़ रोडमल नागर दिग्विजय सिंह
देवास (अजा) महेंद्र सिंह सोलंकी राजेंद्र मालवीय
उज्जैन (अजा) अनिल फिरोजिया महेश परमार
मंदसौर सुधीर गुप्ता दिलीप सिंह गुर्जर
रतलाम (अजजा) अनिता नागर सिंह चौहान कांतिलाल भूरिया
धार (अजजा) सावित्री ठाकुर राधेश्याम मूवेल
इन्दौर शंकर लालवानी अक्षय कांति बम
खरगौन (अजजा) गजेंद्र उमराव सिंह पटेल पोरलाल खरते
खण्डवा ज्ञानेश्वर पाटिल नरेंद्र पटेल
बैतूल (अजजा) दुर्गादास उइके रामू टेकाम

 

 

 

Trending news