Advertisement
photoDetails1mpcg

Eid ul fitr 2024: MP में एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद में अदा हुई ईद की नमाज, गले लगकर एक दूसरे को दी बधाई

Eid ul fitr 2024: देशभर में एकता और भाईचारे का प्रतीक ईद त्‍योहार हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा है. लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अता कर रहे हैं. ईद पर राजधानी भोपाल में गजब का नजारा और उत्साह देखने को मिला. ईद के मौके पर भोपाल की लगभग सभी मस्जिदें लाखों नमाजियों से भर गईं. एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद ताजुल मसाजिद में तो जरा जगह नहीं बची. देखिए PHOTOS

1/7

देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा है. लाखों मुस्लिम रब की बंदगी में सजदा कर रहे हैं.

2/7

ईद के मौके पर एमपी की राजधानी भोपाल में गजब का नजारा दिखाई दिया है. मुस्लिम भाई तरक्की और खुशहाली के साथ चैन-अमन की दुआ मांग रहे हैं.

3/7

ईद के मौके पर भोपाल की लगभग सभी मस्जिदें लाखों नमाजियों से भर गईं. एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद ताजुल मसाजिद में तो जरा जगह नहीं बची. नमाजियों को सड़क पर बैठकर सजदा करना पड़ा.

4/7

बता दें कि  भोपाल में सबसे पहले सुबह 7.15 बजे ईदगाह में विशेष नमाज अदा की गई. ईद के मौके पर शहर की करीब 50 मस्जिदों में नमाज अदा की गई. 

5/7

बता दें कि  ईदगाह में नमाज के लिए आने वाले लाखों लोगों के लिए शहर की सभी मस्जिदों में खास इंतजाम किए गए हैं. 

6/7

शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने ईद के मौके पर नमाज अदा करवाई. इस दौरान मुल्क में अमन सुकून शांति के लिए दुआ भी की गई.

7/7

भोपाल के ईदगाह , ताजुल मस्जिद, मोती मस्जिद, जामा मस्जिद समेत शहर की  सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जा रही है.