मप्र: बच्‍चों के बयान ने मां को दिलाई सजा, प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्‍या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh403348

मप्र: बच्‍चों के बयान ने मां को दिलाई सजा, प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्‍या

खंडवा में एक महिला और उसके प्रेमी को पति की हत्या करने के जुर्म में न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई. 

महिला ने की सिलबट्टे से की थी पति की हत्या (फाइल फोटो)

ग्वालियर: खंडवा में एक महिला और उसके प्रेमी को पति की हत्या करने के जुर्म में न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई. महिला ने अपने प्यार में बाधक बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए घर में सोते समय पति की हत्या लाश को टुकड़े करके जला दिया था. महिला ने हत्या करने के बाद अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी थी. न्यायालय ने महिला के छोटे बच्चों के बयानों के आधार पर दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

  1. मामला 2 साल पहले का है.
  2. 8 और 10 साल के दो बच्चे हैं.
  3. आजीवन कारावास की हुई सजा.

दो साल पुराना मामला 
मामला 2 साल पहले का है. 13 मई 2016 को शेगांव माखन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक खेत में हल चलाते समय किसान को मानव शरीर की अधजली हड्डियां दिखी थीं. किसान ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जली हुई हड्डियों का डीएनए टेस्ट कराया और महिला की गुमशुदगी के आधार पर उसके सबूत इकट्ठा कर महिला को आरोपी बताया था. पुलिस ने न्यायालय में वैज्ञानिक तथ्यों के साथ कई लोगों के बयान भी दर्ज किए थे. उसमें उस महिला का कबूलनामा और उसके बच्चों के बयान भी सजा के प्रमुख आधार बने. 

भोपाल: 5वीं क्‍लास में पढ़ने वाली बच्‍ची से फूफा ने किया रेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

सिलबट्टे से की थी हत्या
महिला ने अपने ही घर में सोते हुए पति की सिलबट्टे से हत्या की थी. उसने लाश को घर के ही एक कमरे की दीवार में दफन कर दिया था. महिला का पति एक निजी सूत मिल में काम करता था और इसी सूत मिल के लेबर क्वाटर में रहता था. जब सूत मिल प्रबंधन ने क्वार्टर खाली करने का कहा तो इस महिला ने लाश खोदकर खेत में जलाकर गाड़ दी. पुलिस ने सभी सबूतों की कड़ी जोड़ते हुए महिला को प्रमुख आरोपी बनाया. न्यायालय ने इसी आधार पर उसे और उसके प्रेमी को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सजा सुनाई. 

कविता रैना हत्याकांड: आरोपी महेश बैरागी बरी, 6 टुकड़े कर नाले में फेंकी थी लाश

बच्‍चों का बयान बना सजा का आधार
आरोपी महिला दुर्गाबाई खरगोन जिले की रहने वाली है और सन 2003 में नाहरसिंह से उसकी शादी हुई थी. नाहर सिंह सूत मिल में मजदूर था और पत्नी दुर्गा लेबर क्वार्टर में उसके साथ रहती थी. दोने के 8 और 10 साल के दो बच्चे भी हैं. इसी दौरान मिल में काम करने वाले सुनील चिंचले से महिला को प्यार हो गया. दुर्गाबाई का अपने पति के साथ अक्सर सुनील को लेकर विवाद होता था. इसी कारण दुर्गाबाई और सुनील ने नाहर सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और एक दिन मौका पाकर उसने उसकी हत्या कर दी. मृतक के बच्चों के बयान के साथ ही भौतिक और वैज्ञानिक साक्ष्य न्यायालय में सजा के लिए आधार बनाए गए.

Trending news