छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी, 'उसे भगवान राम की चिंता या बाबर की'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh466828

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी, 'उसे भगवान राम की चिंता या बाबर की'

छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 12 और 20 नवंबर को दो चरण में मतदान होना है. पहले चरण के लिए आज चुनाव प्रचार थम गया है.

फोटो साभार - ANI

लोरमी: छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए शनिवार शाम को प्रचार का सिलसिला थम गया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोरमी में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में सीएम योगी ने राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस से यह बताने को कहा कि उसे भगवान राम की चिंता है या मुगल बादशाह बाबर की. उन्होंने कहा, ''भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बने इस मार्ग में सबसे बड़ी बाधा कोई है तो कांग्रेस है. क्योंकि, कांग्रेस नहीं चाहती है कि अयोध्या में राम मंदिर बने. जो कांग्रेस राम की नहीं हो सकती वह हमारे भी किसी काम की नहीं हो सकती.''

आगे उन्होंने कहा, ''मैंने पिछली बार यहां आकर कहा था कि भगवान राम के ननिहाल में जब भगवान का मंदिर बन जाएगा तो जन्मभूमि में भी मंदिर अवश्य बन जाएगा और मैं धन्यवाद दूंगा छत्तीसगढ़वासियों का कि उन्होंने रायपुर में भगवान राम के एक भव्य मंदिर का निर्माण किया है.''

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए राजनीतिक लाभ के लिए छत्तीसगढ़ और झारखंड में खुलेआम और चोरी-छिपे नक्सलवाद को बढ़ावा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि खनिज का भंडार और वन संपदा होने के बावजूद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शासन में ‘गरीब, पिछड़ा और बीमारू राज्य’ रहा. ‘बीमारू’- शब्द बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पहले शब्द से 1980 के मध्य में गढ़ा गया था और इसका आशय इन राज्यों में खराब आर्थिक स्थिति से था. 

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री रमन सिंह बोले,'अभी दिल्ली दूर है, राज्य के लिए बहुत काम करना है'

उन्होंने कहा, ‘‘आज वन संपदा का इस्तेमाल स्थानीय लोगों के कल्याण में हो रहा है. आदिवासियों और वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विकासात्मक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस ने अपने लाभ के लिए नक्सलवाद को बढ़ावा दिया, लेकिन जब यह लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया तो वह बीजेपी थी जिसने कड़ाई से इससे निपटा. कांग्रेस नक्सलवाद को खुलेआम और चोरी छिपे बढ़ावा देती रही है.’’ 

आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस ने अपने लाभ के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया. चाहे वह छत्तीसगढ़ हो या झारखंड जहां नक्सलियों को शरण देने का मुद्दा हो अथवा राजनीतिक लाभ के लिए कश्मीर जैसे राज्यों का इस्तेमाल का. लेकिन, बीजेपी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा अहम है, इसलिए(इसने)इससे खिलवाड़ कभी स्वीकार नहीं किया.’’ 

अजीत जोगी कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं: रमन सिंह

उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं है जब कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा कम से कम दो या तीन आंतकवादियों को ढेर नहीं किया जाता हो अथवा वह सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करते हों. इसी प्रकार कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जहां नक्सल प्रभावित राज्यों में लोगों को राज्य सरकारों द्वारा पूरी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती हो.

उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि उनका संबंध (भगवान) राम से है या विदेशी आक्रमणकारी बाबर से. कांग्रेस के पास देश के सम्मान और स्वाभिमान के संबंध में कोई विचार नहीं है. कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया और अब वोट के लिए आपके सामने आ रहे हैं.’’ गौरतलब है कि 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 12 और 20 नवंबर को दो चरण में मतदान होना है.  

(इनपुट-भाषा)

Trending news