Jan Akrosh Rally: गणेश मंदिर से होगा BJP की जन आक्रोश रथयात्रा का आगाज, ये रहेगा रूट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1469741

Jan Akrosh Rally: गणेश मंदिर से होगा BJP की जन आक्रोश रथयात्रा का आगाज, ये रहेगा रूट

Rajasthan Jan Akrosh Rally: भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश भर में निकाली जा रही जन आक्रोश रथ यात्रा रविवार को सवा नौ बजे राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ कस्बे के गणेश पोल स्थित गणेश मंदिर से आगाज होगा. रथ यात्रा की शुरुआत गणेश पोल स्थित गणेश मंदिर से प्रारंभ होगी. 

 

Jan Akrosh Rally: गणेश मंदिर से होगा BJP की जन आक्रोश रथयात्रा का आगाज, ये रहेगा रूट

Rajasthan Jan Akrosh Rally: भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश भर में निकाली जा रही जन आक्रोश रथ यात्रा रविवार को सवा नौ बजे राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ कस्बे के गणेश पोल स्थित गणेश मंदिर से आगाज होगा. रथ यात्रा की शुरुआत गणेश पोल स्थित गणेश मंदिर से प्रारंभ होगी. 

जनाक्रोश रथ यात्रा के संयोजक प्रेमनाथ धामाणी और मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित ने बताया कि यात्रा का सांसद महंत बालक नाथ, जिलाध्यक्ष संजय नरूका, जिला प्रभारी विष्णु चेतानी, विधानसभा जनाक्रोश रथ यात्रा प्रभारी भूपेंद्र सैनी, विधानसभा प्रभारी पवन जैन रथ पर पुष्प वर्षा एवं तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम के सह संयोजक राजेंद्र जैन ने बताया कि यात्रा के दौरान कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध आमजन से पर्ची के माध्यम से शिकायत ली जाएगी. 

भाजपा से जुड़ने के लिए मिस कॉल नंबर की व्यवस्था की गई है. कांग्रेस की विफलता के आमजन को पत्रक वितरित किए जाएंगे. केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा. गांव-गांव ढाणी-ढाणी चौपाल पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष, मोर्चा, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, संयोजक, चेयरमैन, पार्षद, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी बूथ अध्यक्ष और अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें - सीकर हत्याकांड: राजू ठेहट मर्डर मामले में बड़ा एक्शन, 5 आरोपी गिरफ्तार, क्रेटा भी जब्त

पहले दिन इन स्थानों से होकर गुजरेगी जनाक्रोश रथ यात्रा
जनाक्रोश रथयात्रा कस्बे के गणेश पोल स्थित गणेश मंदिर से 9:15 बजे शुरू होकर 9:30 बजे आमकीवाल, 10:00 बजे पुराना राजगढ़ सेढ़, 10:30 बजे कलेशान, खोहरीन, 11 बजे ठेकड़ीन, 11:30 बजे बल्लूपुरा, 12:00 बजे नांगल धर्मु, 12:30 बजे भैरुघाटी, 1:00 बजे बारलाबास और 1:30 बजे गोविंददेवजी बाजार पहुंचेगी. उसके बाद 1:45 बजे चौपड़ बाजार, 2:00 बजे मालाखेड़ा बाजार, 2:15 बजे चेतन पाड़ा मोहल्ला, 2:30 बजे रेबारपूरा, 2:45 बजे बस स्टैंड, 3:00 बजे सराय बाजार, 3:15 बजे गोल सर्किल राजगढ़, 3:30 बजे मादरीन मोहल्ला, 3:50 बजे श्रीनगर बांधेन, 4:30 बजे मेला का चौराहा, 4:45 शाम को पटायरी की डूंगरी, 5:00 बजे जैन पेट्रोल पंप, 5:15 बजे वार्ड नंबर 1 और 2, 5:30 बजे गोविंदपुरा, 6:00 बजे शाम इंद्रपुरा, 6:20 बजे चितोश, 6:40 बजे भजेड़ा, 7:00 बजे भाकरी पहुंचेगी. रात विश्राम मीन भगवान मंदिर भजेड़ा पर होगा.

खबरें और भी हैं...

भीम विधायक का दीया कुमारी को चैलेंज, 'बिना पढ़े भीम-देवगढ़ गांव के नाम बता दें तो इस्तीफा दे दूंगा'

रोचकः NASA को सता रही गजब की टेंशन, क्या बन सकते है स्पेस में फिजिकल रिलेशनशिप ? जानें वजह

Raju thehat murder : कौन है रोहित गोदारा जिसने राजू ठेहट की हत्या की, 150 बदमाशों की गैंग संभालता है, लॉरेंस का है खास आदमी

Trending news