धौलपुर: पीजी कॉलेज में प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित, यह रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1502517

धौलपुर: पीजी कॉलेज में प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित, यह रहे मौजूद

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर के राजकीय महाविद्यालय में राजस्थान सरकार के विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं और कार्यक्रमों से सम्बंधित विषयों पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया.

धौलपुर: पीजी कॉलेज में प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित, यह रहे मौजूद

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर के राजकीय महाविद्यालय में राजस्थान सरकार के विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं और कार्यक्रमों से सम्बंधित विषयों पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कॉलेज प्राचार्य सुरेंद्र कुमारजैन एडवोकेट प्रशांत हुंडावाल कालेज व्याख्याता अंजुल कुमारी रही है. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार जैन ने एन.सी.सी., एन.एस.एस. और महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इन योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने और अशिक्षित और आर्थिक रूप से अशक्त नागरिकों की मदद करने के लिए प्रेरित किया है. इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मानव जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं के समाधान हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ अपने परिवार, रिश्तेदार और जरूरतमंदों तक पहुंचाने का नेक कार्य करने हेतु जागरूक किया है.

अथिति के रूप में पहुंचे बार ऐसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत हुण्डावाल ने अपने विद्यार्थी जीवन की यादों की ताजा करते हुए और विद्यार्थी जीवन को साझा करते हुए विद्यार्थियों को हर कार्य को ईमानदारी, मेहनत और लगन से करने के लिए प्रेरित किया है. कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अंजुल सिंह ने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राज्य अभियान योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच और दवा योजना, शुद्ध के लिए युद्ध योजना, निशुल्क स्कूटी वितरण योजना, निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना और बाल गोपाल योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया है.

इसके साथ ही राजीव गांधी स्कॉलरशिप फोर एक्सीलेंस योजना-2021, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, युवा संबल योजना, इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, डिजीटल सेवा योजना, आई.एम. शक्ति उडान योजना, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, शुभ शक्ति योजना, दुग्ध उत्पादन संबल योजना, किसान मित्र ऊर्जा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए विद्यार्थियों से इनका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया है.

यह भी पढ़ें - Rajasthan: रीट में फूफा ने बिगाड़ा खेल तो इस बार जीजा साले की जोड़ी ने किया पेपर लीक

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डॉ. अनुज कुमार ने अपने प्रभावोतेजक उद्घोष द्वारा पारितोषिक वितरण करवाते और बधाई देते हुए विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया है. पुरस्कृत विद्यार्थियों में कुमारी तृप्ति सक्सैना, राजाबेटी, खुशी राजपूत, ऋषभ गहलोत, गौरव, नेपाल सिंह, सपना गुर्जर, हेमन्त सिंह, अंकिता सोनी, काजल कुशवाह, दीपा, आरती सिकरवार और निशांत राजपूत ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस अवसर पर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोहराब शर्मा, सोनम, अर्चना भान, डॉ. रीता देवी सिंह, डॉ. मनीषा सक्सैना, डॉ. नीरजा शर्मा, डॉ. शैली शर्मा, पिंकी मीणा, विनोद गर्ग और सैंकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

Reporter: Bhanu Sharma

खबरें और भी हैं...

क्या पेपर लीक करने वाला सुरेश ढाका का हनुमान बेनीवाल से भी है रिश्ता, आप का आरोप

शादी के अगले दिन ही दुल्हन ने दूल्हे की उड़ा दी रातों की नींद, अब हुई गिरफ्तार

RPSC ने परीक्षा को लेकर जारी किए नए निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई

Trending news