सरकारी कार्मिकों के लिए छुट्टियों का मौसम आया, आगामी 10 में से 7 दिन छुट्टियों के
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1291688

सरकारी कार्मिकों के लिए छुट्टियों का मौसम आया, आगामी 10 में से 7 दिन छुट्टियों के

आगामी 10 दिन सरकारी कार्यालयों में कामकाज को लेकर आम लोगों को परेशानी होगी. लंबी छुट्टियों के चलते सरकारी कार्मिकों ने आउटिंग का प्लान बनाया है. 10 दिन में से 3 दिन ही सरकारी कार्यालय खुलेंगे, बाकी दिन अवकाश रहेगा. 

सरकारी कार्मिकों ने आउटिंग का प्लान बनाया.

Jaipur: आगामी 10 दिन सरकारी कार्यालयों में कामकाज को लेकर आम लोगों को परेशानी होगी. लंबी छुट्टियों के चलते सरकारी कार्मिकों ने आउटिंग का प्लान बनाया है. 10 दिन में से 3 दिन ही सरकारी कार्यालय खुलेंगे, बाकी दिन अवकाश रहेगा. ज्यादातर कर्मचारियों ने तीन दिनों के लिए भी अवकाश ले लिया है. इससे सरकारी कार्यालयों में छ्ट्टी का सा माहौल रहेगा.

आज से ही सरकारी कार्मिक 10 दिन तक त्यौहारी मूड में रहेंगे. इन दस दिनों में मोहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस जैसे त्यौहार और पर्व आ रहे हैं. इसके साथ ही वीकेंड की छुट्टिंयां भी आ रही है. जिसके चलते कार्मिकों ने भी परिवार संग टूर प्लान भी फिक्स कर लिया है.

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ की जीत, पैतृक गांव में जश्न, हर कोई झूमता आ रहा नजर

 इस बात का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि ट्रेनों में लंबी वेटिंग देखने को मिल रही है. हवाई टिकटों की बुकिंग में भी इजाफा हो गया है. इसके अलावा अगस्त में ही 15 अगस्त बाद भी कृष्ण जन्माष्टमी और वीकेंड सहित कई अवकाश आ रहे हैं.

ये रहेंगे सरकारी अवकाश

6 अगस्त : शनिवार (अवकाश)

7 अगस्त : रविवार (अवकाश)

8 अगस्त : सोमवार (कार्यदिवस)

9 अगस्त : मंगलवार (राज. अवकाश)

10 अगस्त : बुधवार (कार्यदिवस)

11 अगस्त : गुरुवार (रक्षाबंधन)

12 अगस्त : शुक्रवार (कार्यदिवस)

13 अगस्त : शनिवार (अवकाश)

14 अगस्त : रविवार (अवकाश)

15 अगस्त : सोमवार (स्वंत्रता दिवस)

जयपुर जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

 

 

Trending news