जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बढ़ा हवाईयात्री भार, मार्च में 4 साल का रिकॉर्ड टूटा
Advertisement

जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बढ़ा हवाईयात्री भार, मार्च में 4 साल का रिकॉर्ड टूटा

जयपुर न्यूज: जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हवाईयात्री भार बढ़ा है. मार्च में 4 साल का रिकॉर्ड टूटा है. करीब 4.7 लाख यात्रियों की आवाजाही दर्ज की गई है.घरेलू यात्रियों की संख्या 92% रही और 8% अंतर्राष्ट्रीय यात्री भार रहा है.

 

 

जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बढ़ा हवाईयात्री भार, मार्च में 4 साल का रिकॉर्ड टूटा

Jaipur: जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगातार यात्रीभार बढ़ा है. जयपुर एयरपोर्ट पर मार्च 2023 में लगभग 4.7 लाख यात्रियों की आवाजाही रही. जयपुर एयरपोर्ट से करीब 40,782 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों और करीब 432,714 घरेलू यात्रियों ने यात्रा की है. यात्रीभार बढ़ने से जयपुर एयरपोर्ट द्वारा सुरक्षा व्यस्था, यात्रा को और सुगम बनाने के नए प्रयोग किए जा रहे हैं

जयपुर एयरपोर्ट से मार्च 2023 में करीब 473,496 लाख यात्रियों ने यात्रा की. मार्च 2022 की संख्या की तुलना में 18.3 % अधिक हैं. मार्च 2019 की तुलना में 2.6 % अधिक है. संख्या को देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार प्री-कोविड स्तर से कहीं आगे निकल गया है. मार्च महीने के दौरान कुल यात्रियों की आवाजाही में घरेलू यात्रियों की संख्या लगभग 92% रही और अंतर्राष्ट्रीय यात्रीभार 8% रहा है.

यात्रिभार में यह वृद्धि हवाई यात्रियों के बीच कोविड के बाद सकारात्मक भावनाओं, त्योहारी छुट्टियों और बढ़ते पर्यटन के कारण दर्ज की गई. इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट ने अपने पीक सीजन जनवरी 2023 में एक दिन में रिकॉर्ड 1,6990 यात्रियों की आवाजाही दर्ज की थी  जो कि जनवरी 2022 में मात्र 6000 यात्रियों की रह गयी थी.

दुबई, शारजाह और मस्कट ने जयपुर से तीन अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया. जबकि मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु ने तीन घरेलू स्थलों के रूप में अपना स्थान शीर्ष बरकरार रखा है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से मार्च 2023 में करीब 473,496 लाख यात्रियों ने यात्रा की. मार्च 2022 की संख्या की तुलना में 18.3 % अधिक हैं. मार्च 2019 की तुलना में 2.6 % अधिक है. यात्रा को और सुगम बनाने के नए प्रयोग किए जा रहे हैं

यह भी पढ़ेंः

राजस्थान का यह छोरा पहले बना डॉक्टर, फिर बना IAS और आज है 28 हजार करोड़ की कंपनी का मालिक

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Trending news