लंपी रोग से बचाव के लिए हिंगोनिया गोशाला में किया सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1319152

लंपी रोग से बचाव के लिए हिंगोनिया गोशाला में किया सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव

नगर निगम ग्रेटर ने लंपी पर नियंत्रण के लिए हिंगोनिया गोशाला में सोडियम हाइपोक्लारोइड का छिड़काव शुरू करवा दिया है. जरूरत पड़ने पर अन्य गोशालाओं में भी छिड़काव किया जाएगा.

 

लंपी रोग से बचाव के लिए हिंगोनिया गोशाला में किया सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव

Jaipur: प्रदेश में लंपी स्किन डिजीज काबू में होने का दावा किया जा रहा है. रोग फिर ना फैले, इसके लिए भी सरकार आवश्यक कदम उठा रही है. अब नगर निगम ग्रेटर भी इस रोग को खत्म करने की दिशा में काम कर रहा है, इसके लिए हिंगोनिया गोशाला में सोडियम हाइपोक्लारोइड का छिड़काव कराया जा रहा है. अन्य गोशालाओं में जरूरत पड़ी तो सरकार के निर्देशों पर छिड़काव का काम किया जाएगा. 

निगम प्रशासन ने रोग के बढ़ते प्रकोप के चलते हिंगोनिया गोशाला में लंपी केयर सेंटर की शुरुआत की थी, जहां संक्रमित गायों का अलग से आइसोलेशन में रख कर उपचार किया जा रहा है. गोशाला में अभी 14 हजार 500 गायें हैं. लंपी स्किन रोग से 592 गायें संक्रमित हुई थीं, इसमें से उपचार के बाद 538 गायें ठीक हो चुकी हैं. अभी 41 गायों का उपचार जारी है, निगम दावा कर रहा है कि जल्द ही शेष बची गायें भी रोग के प्रकोप से मुक्त हो जाएंगी.

ये भी पढ़ेंबारां में कालीसिंध नदी के उफान से एनएच 27 की सेफ्टीवॉल टूटी, 700 लोग रेस्क्यू, भगवान की आरती भी मंदिर के बाहर

Rajasthan Covid Update: सतीश पूनिया हुए कोविड पॉजिटिव, बुधवार को कोरोना के मिले 495 नए मरीज

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news