Trending Quiz : किस वक्त घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2225865

Trending Quiz : किस वक्त घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

At what time should one not sweep the house

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसा माध्यम है, जिसे स्कूलों-कॉलेजों में एक गेम की तरह खेला जाने लगा है. इसके अतरंगी सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवाल और उनके जवाब बड़ी मात्रा में सर्च किए जाते हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल-  किस वक्त घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए?
जवाब-  वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाडू लगाने के लिए दिन के पहले चार पहर को उचित समय माना गया है. वहीं, रात के चार पहर को इस काम को अनुचित माना जाता है. ऐसा माना जाता है, कि रात के चार पहरों में झाडू लगाने से घर में दरिद्रता आती है, और माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं. 

सवाल- पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब- पासवर्ड को हिंदी में कूट-शब्द कहते हैं.

सवाल- पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब- पुलिस को हिंदी में राजकीय जन रक्षक कहते हैं.

सवाल- दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस किस देश में हैं.
जवाब- दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस भारत में हैं.

सवाल- कौनसा रूम ऐसा है जिसमें न खिड़की न दरवाजे.
जवाब- मशरूम ही ऐसा रूम है जिसमें न खिड़की न दरवाजे.

सवाल- किस देश में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गई?
जवाब- इंडोनेशिया में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गई.

सवाल- उस चीज का नाम बताइए जिसे पीटने से लोगों को बहुत मजा आता है.
जवाब- ढोलक, तबला पीटने में लोगों को बहुत मजा आता है.

सवाल- वह कौनसी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.
जवाब- उम्र जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.

सवाल- किसी देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
जवाब- नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news